आरोग्य भारती बांदा : इन डॉक्टरों को कॉल करें और प्राप्त करें निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श 

जनपद में ओपीडी सेवा बंद होने से जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है वहीं प्राइवेट चिकित्सक भी सभी मरीजों को देखने से परहेज कर रहे हैं...

आरोग्य भारती बांदा : इन डॉक्टरों को कॉल करें और प्राप्त करें निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श 
फाइल फोटो

जनपद में ओपीडी सेवा बंद होने से जिला अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है वहीं प्राइवेट चिकित्सक भी सभी मरीजों को देखने से परहेज कर रहे हैं।ऐसे में अगर आप किसी बीमारी से ग्रस्त हैं आपकी तबीयत ठीक नहीं हो रही है तो आप कॉल करके इन डॉक्टरों से बीमारी के बारे में परामर्श ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें - बांदा में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 336 नए केस मिले

आरोग्य भारती बांदा के जिला संयोजक तरुण कुमार खरे के प्रयास से कुछ चिकित्सक निशुल्क परामर्श देने को तैयार हो गए हैं इसलिए मरीज या तीमारदार उपरोक्त डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें - कालाबाजारी व जमाखोरों के खिलाफ एक्शन के मूड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

1- डा.जगदीश चंसौरिया रिटायर्ड चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) मोबा.-7607308338 प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक।

2- डा.दीपक स्वर्णकार चिकित्साधिकारी(आयुर्वेदिक)
 मोबा.- 7860294824 सायं 6से 8बजे तक।

3- डा.नीरज सोनी आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी
मोब.9415179806 सायं 05 से 6 बजे तक

4- डा.पवन विश्वकर्मा (बी.ए.एम.एस) निजी क्लीनिक
 मोबा- 9450217810 प्रातः 9 से 10 बजे तक।

5- डा.महेन्द्र मिश्रा बबेरू 
 मोब.- 94155570277 रात्रि 10 बजे से 10:40 तक

6- डा.एस.पी.सिंह (डेंटल सर्जन)
मोब - 8172879711 सायं 5 से 7 बजे तक

7- डा.फ़ैज़ न्याजी होम्योपैथिक चिकित्सक- 9919549463

8- डा.रागिनी शिवहरे(होम्योपैथिक) -  8765483799

  -------- औषधि सम्बन्धी पूछताछ के लिए------

1- DRX प्रीतेश भारत मिश्रा फार्मासिस्ट - 7376274973

दोपहर 2 बजे से 4 बजे तथा रात्रि 8 बजे से 12 बजे तक

2- DRX अभिषेक त्रिपाठी फार्मासिस्ट 7985146027

यह भी पढ़ें - यूपी में दिखा कोरोना का प्रलयंकारी रूप, एक दिन 199 लोगों की मौत

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0