उप्र के दस रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को मंजूरी

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के दस रेलवे स्टेशनों के बाहर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग को मंजूरी मिल गई है..

Jul 23, 2022 - 03:34
Jul 23, 2022 - 03:41
 0  4
उप्र के दस रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को मंजूरी

राजधानी लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के दस रेलवे स्टेशनों के बाहर इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग को मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद अब इन स्टेशनों पर 13 चार्जिंग स्टेशन बनेंगे। रेलवे पर्यावरण संरक्षण की तरफ अपने कदम तेजी से बढ़ा रहा है। इसी क्रम में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने चार्जिंग स्टेशन खोलने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें - बांदा में भी बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे की दीवार ढही, मचा हड़कम्प

इसमें रेलवे बोर्ड ने लखनऊ मंडल के दस स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग व्यवस्था शुरू करने के लिए एक वर्ष के लिए नामित किया है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखकर चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने का निर्णय लिया गया है। स्टेशन परिसर में पार्किंग के आसपास चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे।

लखनऊ के चारबाग में दो, वाराणसी में दो, प्रयागराज में दो, अयोध्या में दो, अयोध्या कैंट पर एक, सुल्तानपुर में एक, रायबरेली में एक, प्रतापगढ़ में एक, निहालगढ़ और अमेठी में एक-एक चार्जिंग स्टेशन खुलेंगे। इन चार्जिंग स्टेशनों पर वाहनों को चार्ज कराने वालों से 20 रुपये प्रति यूनिट भुगतान लिया जाएगा। एक महीने के भीतर वाहनों की चार्जिंग शुरू होने की उम्मीद है।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - cbse results : 12 वीं का रिजल्ट घोषित, छात्र इस वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं चेक

यह भी पढ़ें - श्वेता सिंह गौर की मौत के बाद पति दीपक ने जेल से जारी किया फरमान

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2