धूमधाम से मना संस्कारम प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव

संस्कारम प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के सांस्कृतिक, रंगारंग व...

Mar 11, 2024 - 00:22
Mar 11, 2024 - 00:24
 0  1
धूमधाम से मना संस्कारम प्ले स्कूल का वार्षिकोत्सव

चित्रकूट। संस्कारम प्ले स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के सांस्कृतिक, रंगारंग व देशभक्ति गीतों ने सबका मन मोहा। कार्यक्रम की शुरुआत कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल, पूर्व प्रवक्ता मईयादीन पटेल, सीपीएस चेयरमैन रचित अग्रवाल, श्रीजी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक स्वप्निल अग्रवाल, भाजपा नेता रामसागर चतुर्वेदी, पीएनबी प्रबंधक अनुराग करवरिया, समिति के संरक्षक सुरेश चंद्रा, वरिष्ठ शिक्षक बिहारी लाल, प्रो निहार रंजन मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। रंगारंग आयोजन से बच्चों ने सबको अभिभूत कर दिया। विद्यालय के डायरेक्टर आशीष कुमार एवं स्वतंत्र कुमार ने बताया कि प्ले स्कूल के 11 वर्ष पूर्ण हुए हैं। विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में संस्कारों के साथ आधुनिक शिक्षा देना है। इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने डा शिवप्रेम, मनीष कुमार, विद्यालय की प्रधानाचार्या बीनापाणि मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0