गजब: यह सैनिक जम्मू कश्मीर में तैनात था,बांदा में इसके स्थान पर PET की परीक्षा कौन दे रहा था? जानिए

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) में रविवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई पकड़े गए हैं...

Oct 30, 2023 - 04:46
Oct 30, 2023 - 04:57
 0  10
गजब: यह सैनिक जम्मू कश्मीर में तैनात था,बांदा में इसके स्थान पर PET की परीक्षा कौन दे रहा था? जानिए

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पेट) में रविवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चार मुन्ना भाई पकड़े गए हैं। इनमें एक अभ्यर्थी भारतीय सैनिक के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। जो जम्मू कश्मीर में तैनात है। सभी आरोपियों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़े :झांसी समेत देश के 37 स्थानों पर लगे रोजगार मेला में 51 000 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि नकल करते हुए पेट की परीक्षा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने, अनुचित साधनों को प्रयोग करने तथा नकल की सेटिंग कराने वाले कुल चार अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किया गया है। इनमें आर्य कन्या इण्टर कॉलेज में द्वितीय पाली में दिनेश कुमार गुप्ता पुत्र रामखेलावन गुप्ता निवासी बाग का पुरवा थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ को अवैध तरीके से अखिलेश कुमार सरोज पुत्र शिवाकांत निवासी अतरसुईया थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया है ।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड की अनोखी परम्परा, यहां कुंवारी कन्याएं पूजती हैं राक्षस के पैर

अखिलेश कुमार वर्तमान में भारतीय सेना में है तथा जम्मू कश्मीर में तैनात है । इसी तरह डीआर पब्लिक स्कूल कालू कुआं से कुलदीप कुमार पासवान निवासी अमवा थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी के स्थान पर रमन कुमार यादव पुत्र महेन्द्र प्रसाद निवासी पंचगछिया कोनी थाना नदी जनपद सुपौल बिहार परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही दोनों की 15000 रुपये में सेटिंग कराने वाले अभियुक्त मनोज मंडल पुत्र चंदेश्वर निवासी धोबियाही थाना निर्मली जिला सुपौल बिहार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े :‘वेब मीडिया के कारण आज पत्रकारिता वैश्विक हो गई’ 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0