दीवाली के बाद छठ पूजा के लिए यात्रियों की बढी भीड, इन 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े
त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। दीवाली के बाद छठ पूजा...
त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने 12 स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। दीवाली के बाद छठ पूजा के लिए पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनें एक हफ्ते तक से फुल हैं। इनमें से अधिकांश गाड़ियों के फेरे अब नवंबर माह तक बढ़ा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें - नॉन इंटर लाकिंग कार्यों के कारण झांसी-ललितपुर पैंसेजर समेत ये चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी
इस बारे में जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक दादर बलिया एक्सप्रेस (01025) के फेरे दो नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर तक कर दिया गया। इस दौरान यह ट्रेन कुल 13 फेरे लगाएगी। बलिया-दादर एक्सप्रेस (01026) दो दिसंबर तक चलेगी। यह कुल 13 फेरे लगाएगी। दादर-गोरखपुर एक्सप्रेस (01027) 29 नवंबर तक चलेगी। यह कुल 17 फेरे लगाएगी। गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस (01028) तीन नवंबर तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी 17 फेरे लगाएगी
यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें :वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी के रास्ते चली हैदराबाद गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
छत्रपति शिवाजी महाराज-मालदा टाउन एक्सप्रेस (01031) का संचालन 7 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह गाड़ी दो फेरे लगाएगी। मालदा टाउन-छत्रपति शिवाजी महाराज एक्सप्रेस (01032) दो नवंबर तक चलेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (02105) अब दो नवंबर तक चलेगी। गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन (02106) 4 नवंबर तक चलेगी। लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर एक्सप्रेस (01043) अब 6 नवंबर तक चलेगी।
यह भी पढ़ें - महोबा भिंड उरई रेलवे लाइन पर बन सकते हैं यह 3 जंक्शन सहित 16 रेलवे स्टेशन
समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (01044) 7 नवंबर तक चलाई जाएगी। यह गाड़ी कुल दो अतिरिक्त फेरे लगाएगी। इसी तरह गोरखपुर-हैदराबाद ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (02576) का संचालन 27 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह गाड़ी चार अतिरिक्त फेरे लगाएगी। जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों की समयावधि बढ़ाने के साथ ही कई गाड़ियों में अतिरिक्त कोच भी जोड़े गए हैं।
अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे से जुडी हर अपडेट के लिए फॉलो करिये हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉट कॉम (bundelkhandnews.com) को।