पूछताछ कर एआईजी स्टाम्प ने दर्ज किए बयान
एआईजी स्टांप रामसुंदर यादव शनिवार को शिवरामपुर चैकी क्षेत्र के पथरौडी गांव पहुंचे...
बेशकीमती जमीन का एग्रीमेंट कराने का मामला
चित्रकूट। एआईजी स्टांप रामसुंदर यादव शनिवार को शिवरामपुर चैकी क्षेत्र के पथरौडी गांव पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने सौ फिट की उस जमीन को देखा जिसका सौदा कथित रूप से वृद्ध से हुआ है। उन्होंने माना कि हाईवे के किनारे की यह जमीन कीमती है। इसके बाद वह वृद्ध गोबरा प्रसाद के घर पहुंचे। पूरे परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। इस दौरान परिजनों ने पूरा मामला बताया इसके बाद जमीन का सौदा निरस्त कराने की मांग की। इस पर उन्होंने कहा कि नियमानुसार वृद्ध व उसके परिजनों को कार्रवाई करनी होगी। वृद्ध की मर्जी के अनुसार कार्य करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े : रजिस्टरों का अवलोकन कर अद्यावधिक करने के दिए निर्देश
दोपहर बाद कलक्ट्रेट परिसर में एआईजी स्टांप कार्यालय में चारों खरीदारों, गवाहों व वृद्ध समेत परिजनों के साथ बैठक की। सभी से पूछताछ के बाद बयान दर्ज किए गए। एआईजी ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों से बातचीत व स्थलीय भ्रमण के बाद पूरी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। यह रिपोर्ट डीएम कार्यालय भेजी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। एआईजी स्टांप ने बताया कि इस मामले में रजिस्ट्री विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत मामले की अलग से जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट में यह भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा भी कुछ कर्मचारियों की शिकायतें मिली हैं।
यह भी पढ़े : सपा की मासिक बैठक में बूथ मजबूती पर हुई चर्चा
यह भी पढ़े : संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम-एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं
यह भी पढ़े : नौ मार्च को लोक अदालत में वादकारी निस्तारित कराएं वाद : जिला जज