संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम-एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील...

Feb 5, 2024 - 00:09
Feb 5, 2024 - 00:14
 0  1
संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम-एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

चकबंदी अधिकारियों को रजिस्टर अद्यावधिक करने के दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम अभिषेक आनन्द व एसपी अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सभागार मऊ में सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े : नौ मार्च को लोक अदालत में वादकारी निस्तारित कराएं वाद : जिला जज

जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण रजिस्टर का परीक्षण करते हुए आख्या देखी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है उस समस्या के निस्तारण से समस्याग्रस्त व्यक्ति को भी अवगत कराया जाए। ताकि वह निस्तारण से संतुष्ट हो सके। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि शासन से निर्धारित समयसीमा के अंदर समस्याओं का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। बंदोबस्त अधिकारी को निर्देश दिए कि चकबंदी अधिकारियों को निर्देश जारी करे कि ऑफिस में रजिस्टर अद्यावधिक कराएं। कहा कि जिन विभागों की शनिवार को समस्याएं प्राप्त हुई हैं उनका मौके पर जाकर निस्तारण किया जाए। उन्होंने एसडीएम व थानाध्यक्षों से कहा कि भूमि संबंधी मामलों में राजस्व, चकबंदी, पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण कराएं। उन्होंने कहा कि शासन के सख्त निर्देश है कि जमीन संबंधी मामलों को तत्काल निस्तारण कराएं।

यह भी पढ़े : उप्र : कानपुर देहात में अनियंत्रित होकर कार नाले में गिरी, छह की मौत

इस अवसर पर मऊ एसडीएम राकेश कुमार पाठक, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीएफओ नरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ मऊ जयकरन सिंह, उप कृषि निदेशक राजकुमार, बन्दोबस्त अधिकारी मनोहर लाल, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, तहसीलदार मऊ विजय कुमार यादव, बीडीओ रामजी मिश्रा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया, सहायक निदेशक मत्स्य भानु चन्द्रा, ईओ बालकृष्ण गौतम, डीआईओएस एसके मिश्रा, प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीड़ी विश्वकर्मा, डीएसओ आनंद कुमार सिंह, खाद्य विपणन अधिकारी अविनाश कुमार झा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : मप्र : 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला, भरत यादव बने मुख्यमंत्री के सचिव, इनका झाँसी से भी रिश्ता

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0