गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति कीे जान बचाने वाले दरोगा को 50 हजार का पुरस्कार

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ के थाना दादों में तैनात उप निरीक्षक,आशीष कुमार द्वारा गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति की बिना देरी के छंलाग लगाकर..

Jun 21, 2021 - 04:47
 0  5
गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति कीे जान बचाने वाले दरोगा को 50 हजार का पुरस्कार
गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ के थाना दादों में तैनात उप निरीक्षक,आशीष कुमार द्वारा गंगनहर में डूब रहे व्यक्ति की बिना देरी के छंलाग लगाकर जान बचाने का साहसिक कार्य किया गया। अपर मुख्य सचिव, गृह  अवनीश कुमार अवस्थी ने इस सराहनीय एवं साहसिक

यह भी पढ़ें - यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं परीक्षा परिणाम का फॉर्मूला तय, शीघ्र जारी होंगे रिजल्ट

कार्य को अंजाम देने वाले उप निरीक्षक,  के उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से 50 हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। 
उल्लेखनीय है कि विगत 20 जून को उप निरीक्षक, आशीष कुमार की ड्यिूटी गंगनहर साॅकरा पर दोनों नहरों के बीच पुल पर लगी थी।

पन्नालाल पुत्र तेज सिंह यादव, निवासी ग्राम हारूनपुर खुर्द थाना दादों, अलीगढ़, नहर की पटरी पर खड़ा था, अचानक समय करीब 1.30 बजे गंगनहर में गिर गया, जिसे देख कर आस-पास के लोग चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर वहाॅ डियूटी पर तैनात उ0नि0 आशीष कुमार उसे बचाने के लिए बिना देरी किये गंगनहर में कूद गये। डूबने वाले को गंगनहर से बाहर निकाल लिया, जिसे सकुशल घर पहुॅचाया गया।

यह भी पढ़ें -  ‘कोरोना से बचाव के लिए दैनिक जीवन मे योग व प्राणायाम बहुत ही आवश्यक’

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1