बांदा में 221 नये कोरोना पाॅजिटिव, लेकिन 141 स्वस्थ भी हुए
जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 221 नए पॉजिटिव केस मिले हैं..
जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 221 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं, संक्रमण से एक 24 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। संक्रमितों में 44 लोग जिला अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं। मुख्य चिकित्सधिकारी डा.एनडी शर्मा का कहना है कि संक्रमण के चलते एक-दूसरे से हाथ मिलाना खतरनाक साबित हो सकता है। इसलिए बिना हाथ मिलाएं ही एक-दूसरे का अभिवादन स्वीकार करें।
यह भी पढ़ें - कोरोना से फिर तीन की मौत, 226 नये संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में बुधवार को मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से जिले में मरने वालों का आंकड़ा 118 पहुंच गया है। जिले में अब तक 9286 संक्रमित सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 1622 लोगों के सैंपल लिए।
इसके साथ ही अब तक लिए गए सैंपलों का आंकड़ा पांच लाख 22 हजार 675 पहुंच गया है। इसके साथ ही 1714 सक्रिय मरीजों में से अस्पतालों में 304 व 1410 घरों पर उपचाराधीन हैं। जिले में संक्रमण दर 12.60 प्रतिशत व रिकवरी दर 80.27 प्रतिशत है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एनडी शर्मा ने बताया कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए जरूरी है कि एक-दूसरे से हाथ न मिलाएं। भारतीय परंपरा के अनुसार हाथ जोड़कर एक-दूसरे का अभिभावन करें। कोरोना काल में आगामी त्योहारों के मद्देनजर दूर से हाथ जोड़कर ही बधाई दें। यह स्वयं व समाज के लिए अच्छा होगा।
यह भी पढ़ें - बाँदा में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड