रेल यात्रियों की बढ़ेंगी परेशानियां : झांसी कानपुर सेंट्रल रेलखंड के बीच चलने वाली यह ट्रेनें निरस्त
रेलवे झांसी-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसुलपुर गोवामऊ-भीमसेन स्टेशन के मध्य नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है..
रेलवे झांसी-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसुलपुर गोवामऊ-भीमसेन स्टेशन के मध्य नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन 01 और 08 जुलाई को निरस्त रहेगी। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसुलपुर गोवामऊ-भीमसेन स्टेशन के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन 01 और 08 जुलाई को निरस्त रहेगी। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन 04 और 11 जुलाई को निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़ें - इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाते समय लोको पायलट की बिगडी तबियत, हुई मौत
इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 01 और 14 जुलाई को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 30 जून और 13 जुलाई को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड- ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।
इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस 04 और 11 जुलाई को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-टुंडला-आगरा कैंट-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।
रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।
यह भी पढ़ें - कानपुर सेंट्रल- झाँसी के पास ट्रैक दोहरीकरण के चलते 32 ट्रेनें निरस्त, 26 सवारी गाड़ियों का रूट बदला
यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : जुलाई में बाँदा कानपुर रूट पर चित्रकूट एक्सप्रेस, गरीबरथ सहित यह ट्रेनें निरस्त
हि.स