कानपुर सेंट्रल-झाँसी के बीच ट्रैक दोहरीकरण के चलते 32 ट्रेनें निरस्त, 26 सवारी गाड़ियों का रूट बदला

झांसी-कानपुर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया है, जिस वजह से 32 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं..

कानपुर सेंट्रल-झाँसी के बीच ट्रैक दोहरीकरण के चलते 32 ट्रेनें निरस्त, 26 सवारी गाड़ियों का रूट बदला
फाइल फोटो

झांसी-कानपुर सेंट्रल रेलवे रूट को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक किया गया है, जिस वजह से 32 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। इसके अलावा दो दर्जन सवारी गाड़ियों के रास्ते में बदलाव किया गया है। वहीं, 13 और 14 जुलाई को लखनऊ इंटरसिटी नहीं चलेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से कानपुर सेंट्रल के बीच ट्रैक दोहरीकरण का काम आगे बढ़ने जा रहा है। इसके लिए पामा-रसूलपुर गोगामऊ-भीमसेन रेल खंड के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते इस सेक्शन से गुजरने वाली 32 सवारी गाड़ियां विभिन्न तिथियों में निरस्त की गई हैं। दो दर्जन सवारी गाड़ियों के रास्ते भी बदले गए हैं।

यह भी पढ़ें - देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बन सकती है द्रौपदी मुर्मू ? जानिये इनकी बारे में

झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के मुताबिक पांच जुलाई से ट्रेनें निरस्त होंगी। इनमें वीरांगना लक्ष्मीबाई से लखनऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 और 14 जुलाई को निरस्त रहेगी। गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज एक्सप्रेस अप एवं डाउन पांच जुलाई से 12 जुलाई तक, पुणे-लखनऊ अप एवं डाउन पांच जुलाई से 12 जुलाई, लखनऊ-पुणे एक्सप्रेस (11408) सात से 14 जुलाई, लोकमान्य तिलक से लखनऊ अप एवं डाउन नौ जुलाई, मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस अप एवं डाउन 12 से 14 जुलाई तक निरस्त रहेगी।

veerangna laxmibai junction

इसी तरह जबलपुर-लखनऊ, कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट धाम अप एवं डाउन सात से 14 जुलाई, खजुराहो से कानपुर सेंट्रल, छपरा-लोकमान्य तिलक अप एवं डाउन समेत कुल 32 गाड़ियां विभिन्न तिथियों में निरस्त रहेंगी। रेल अफसरों का कहना है 26 सवारी गाड़ियों के मार्ग में भी आंशिक बदलाव हुआ है। इनमेें ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस, गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, गोरखपुर-बांद्रा, पुणे-गोरखपुर, यशवंतपुर-गोरखपुर, लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर, प्रतापगढ़-लोकमान्य तिलक, गोरखपुर-यशवंतपुर, वलसाड-कानपुर सेंट्रल, गोरखपुर- कोचुवेल्ली, गोरखपुर-सिंकदराबाद समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। वहीं वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेंट्रल मेमू ट्रेन एक से 12 जुलाई तक वीरांगना लक्ष्मीबाई से सुबह 8.50 की जगह दोपहर 12 बजे चलेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : जुलाई में बाँदा कानपुर रूट पर चित्रकूट एक्सप्रेस, गरीबरथ सहित यह ट्रेनें निरस्त

यह भी पढ़ें - जल्द होगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का शुभारम्भ, अपर मुख्य सचिव द्वारा किया गया निरीक्षण

What's Your Reaction?

like
3
dislike
2
love
4
funny
0
angry
2
sad
0
wow
3