यात्रीगण ध्यान दें : जुलाई में बाँदा कानपुर रूट पर चित्रकूट एक्सप्रेस, गरीबरथ सहित यह ट्रेनें निरस्त

कानपुर सेंट्रल खंड के पामा-रसूलपुर गोगामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बांदा से..

यात्रीगण ध्यान दें : जुलाई में बाँदा कानपुर रूट पर चित्रकूट एक्सप्रेस, गरीबरथ सहित यह ट्रेनें निरस्त
फाइल फोटो

बांदा,

कानपुर सेंट्रल खंड के पामा-रसूलपुर गोगामऊ-भीमसेन स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण व नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बांदा से होकर गुजरने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेनें जुलाई माह में निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़ें - लखनऊ के जनकवि एक्टिविस्ट कौशल किशोर को मिला केदार सम्मान

उत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि लखनऊ-रायपुर गरीब रथ साप्ताहिक ट्रेन 7 व 14, रायपुर-लखनऊ गरीब रथ साप्ताहिक ट्रेन 8 व 15, लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 12, 13,14, जबलपुर-लखनऊ चित्रकूट एक्सप्रेस 13,14,15 जुलाई को निरस्त रहेंगी।

इसी प्रकार मानिकपुर-कानपुर व कानपुर-मानिकपुर पैसेंजर मेमू 12,13,14 को निरस्त रहेगी। कानपुर-चित्रकूटधाम व चित्रकूटधाम-कानपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस, खजुराहो-कानपुर, कानपुर-खजुराहो 7 से 14 जुलाई तक (आठ दिन) निरस्त रहेगी।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - जल्द होगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का शुभारम्भ, अपर मुख्य सचिव द्वारा किया गया निरीक्षण

यह भी पढ़ें - झांसी के गरौठा में बनेंगे इंसास राइफल के कारतूस, पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे

What's Your Reaction?

like
8
dislike
1
love
9
funny
0
angry
3
sad
6
wow
2