बांदा सागर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर फिर हुआ एक बड़ा हादसा, 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत

महोबा जिले के विकास खंड कबरई के ग्राम नहदौरा मैं एक  6 वर्षीय बच्ची को ओवरलोड ट्रक ने कुचल दिया..

Jul 13, 2021 - 09:09
Jul 13, 2021 - 09:34
 0  5
बांदा सागर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर फिर हुआ एक बड़ा हादसा, 6 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत
बांदा सागर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर हुआ एक बड़ा हादसा

महोबा जिले के विकास खंड कबरई के ग्राम नहदौरा मैं एक  6 वर्षीय बच्ची को ओवरलोड ट्रक ने कुचल दिया क्योंकि ट्रक ओवरलोड खनन भरे हुए था, जिस कारण से बच्ची की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : बंगाल की खाड़ी पर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून

वही बच्ची की मौत की सूचना जब गांव के लोगों को मालूम हुई तो आसपास के लोग सड़क पर इकट्ठे हो गए और  सड़क में जाम लगा दिया जिससे सड़क पूरी तरीके से जाम हो गई और यातायात बाधित हो गया, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके की नजाकत को देखते हुए मृतक बच्ची के परिजनों को समझाया और ग्रामीणों को भी समझाया जब जाकर मामला शांत हुआ और  आनन-फानन में रोड को पुनः खोला गया  और बच्ची के शव को  पोस्टमार्टम हेतु  विच्छेदन गृह भेज दिया।

गौरतलब हो कि महोबा जनपद के विकासखंड कबरई के ग्राम नहदौरा का है जहां पर एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची को ओवरलोड ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया, जिससे बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई क्योंकि ओवरलोड वाहन लोकेशन माफियाओं के चलते तेज स्पीड पर चलते हैं, जिस कारण से अक्सर ओवरलोड ट्रकों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिस कारण से आए दिन इस रोड पर कोई न कोई  हादसा  हो जाता है वही गुस्साए ग्रामीणो ने  हाईवे जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के आसपास जमीन की कीमत तीन गुनी तक महंगी, कारखाने, होटल बनेंगे

वही हाईवे जाम होते ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई वही किसी ने मौके पर पुलिस को फोन कर बच्ची के कुचलने की सूचना पुलिस को दी  पुलिस सूचना पाते ही आनन फानन पर मौके पर पहुंच गई और गुस्साए ग्रामीणों को और बच्ची के परिवारजनों को पुलिस ने समझाया  और सड़क जाम किए हुए लोगों से  जाम खुलवाया  वही कबरई थाना की पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु विच्छेदन गृह भेज दिया।

अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में ओवरलोड वाहनों पर खनिज विभाग  और एआरटीओ क्या कार्यवाही अमल पर लाते हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना का ब्रेक हटते ही झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर डबल लाइन के काम में बढी रफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 0