बाँदा : मां जगदंबे की विदाई में कोरोना की बंदिशों को तोड़ कर उमड़ा भारी जनसैलाब
शारदीय नवरात्र में 9 दिनों तक शहर के विभिन्न स्थानों पर रखी गई जगत जननी दुर्गा माता की प्रतिमाओं को शनिवार को नम आंखों..
- केन नदी में 200 से अधिक देवी प्रतिमाओं को भक्तों ने अश्रुपूरित नेत्रों के साथ किया विसर्जित
शारदीय नवरात्र में 9 दिनों तक शहर के विभिन्न स्थानों पर रखी गई जगत जननी दुर्गा माता की प्रतिमाओं को शनिवार को नम आंखों से विदा किया गया। विसर्जन के दौरान किसी तरह की घटना न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए थे। पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें - प्रागी तालाब में रावण वध होते ही बांदा में शुरू हुआ पांच दिवसीय दशहरा
निर्धारित किए गए रूटों से सवेरे दुर्गा प्रतिमाएं गाजे बाजे के साथ रामलीला और महेश्वरी देवी मंदिर के पास से होते हुए केन नदी रवाना हुई। दुर्गा प्रतिमा की समितियों को सम्मानित करने के लिए कई जगह विभिन्न संगठनों द्वारा पंडाल लगाए गए थे इनमें केंद्रीय दुर्गा समिति शामिल है। जहां उत्साही कार्यकर्ताओं को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह कुछ संगठनों ने कार्यकर्ताओं को लंच पैकेट और पानी के पाउच उपलब्ध कराया। दुर्गा प्रतिमाओं के दर्शन के लिए जगह जगह भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस दौरान न तो श्रद्धालुओं ने कोरोना गाइड लाइन का पालन किया और न ही प्रशासन गाइड लाइन का पालन कराने में कामयाब हो पाया। बेकाबू भीड़ के कारण कोरोना गाइडलाइन पूरी तरह से ध्वस्त रहा।
यह भी पढ़ें - विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शस्त्र पूजन कर भरी हुंकार
उधर केन नदी में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए प्रशासन की ओर से सभी सुरक्षात्मक इंतजाम किए गए थे। कई गोताखोरों को तैनात कर कई नावें भी लगाई गई थी ताकि विसर्जन में किसी तरह की परेशानी न होने पाएं।
विसर्जन जुलूस में कार्यकर्ताओं ने जहां ढोल नगाड़े की थाप पर नृत्य कर अबीर गुलाल उड़ाया तो वही डांडिया और गरबा का नृत्य भी देखने को मिला। दुर्गा प्रतिमाओं के साथ कुछ देशभक्ति और स्वच्छता का संदेश देने वाली झांकियां भी देखने को मिली।
इस दौरान जगह-जगह पुलिस तैनात रही जिससे किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है ,लेकिन दुर्गा प्रतिमाओं की शोभा यात्रा को देखते हुए पुलिस द्वारा कई जगह वेरीकेटिंग किए जाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें - ग़दर फिल्म के बाद फिर साथ नजर आएगी सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी, कल होगा बड़ा अनाउंसमेन्ट