महोबा : सरकारी अस्पताल में युवक की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर से की हाथापाई
चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब शेखन फाटक निवासी बालकिशन कुशवाहा अपने 20 वर्षीय भतीजे पवन पुत्र बाबूलाल..
चरखारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जब शेखन फाटक निवासी बालकिशन कुशवाहा अपने 20 वर्षीय भतीजे पवन पुत्र बाबूलाल कुशवाहा को रात्रि 2 बचकर 51 मिनट पर अस्पताल दिखाने लाया।इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे हैं डॉक्टर विनय पटेल ने आकर पवन का परीक्षण किया।
परीक्षण में पवन को उन्होंने मृत पाया और जब इसकी सूचना डॉक्टर पटेल ने बालकिशन सहित आए लोगों को दी, तो उन्होंने अपना आपा खो दिया और डॉक्टर विनय पटेल से मारपीट कर जमकर गाली-गलौज किया। मौके से स्टाफ किसी तरह जान बचाकर भागा और विनय पटेल भी अपने आवास में घुस गए।
यह भी पढ़ें - महोबा : बढ़ती महंगाई के विरोध व किसान आंदोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरा गुलाबी गैंग
बालकिशन कुशवाहा सहित एक महिला और 3 अज्ञात लोगों ने आवास की खिड़की जंगले तोड़ दिए और अस्पताल में लंबे समय तक जमकर हंगामा काटा। इससे आहत हो डॉक्टर पटेल मामले की सूचना चिकित्सा अधिकारी सहित कोतवाली को देख कर कार्रवाई की मांग की है ।वहीं मृतक पवन के परिजन पवन के शव को लेकर महोबा में पोस्टमार्टम कराने के लिए गए हुए हैं ।
मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है पुलिस का कहना है कि आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।इस तमाम विवाद के बाद पवन की मौत किन कारणों से हुई इसका पता अभी नहीं चल सका है । हालांकि पोस्टमार्टम होने के बाद पवन की मौत कैसे हुई यह साफ हो सकेगा।
यह भी पढ़ें - महोबा : सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों की चलती बाइक से कूदकर किशोरी ने बचाई जान