झांसी मेडिकल कॉलेज में कोरोना पीड़ित महिला ने लगाई चौथी मंजिल से छलांग
झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के वार्ड नंबर चार आईसीयू में भर्ती..

झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के वार्ड नंबर चार आईसीयू में भर्ती कोरोना संक्रमित महिला ने खिड़की से छलांग लगा दी। उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। महिला की कई जगह से हड्डियां टूट गई हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट में कोरोना का कहर, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों की मौत
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एनएस सेंगर ने कहा कि महिला कोरोना से ठीक हो रही थी।
लेकिन वह लगातार घर जाने की जिद्द कर रही थी। वह आईसीयू में भर्ती थी और डॉक्टरों की पूरी टीम उसे देखकर गई है। कुछ ही देर में वह उठकर बाहर निकल गई।
खिड़की को दरवाजा समझ बाहर की ओर दौड़ पड़ी, लेकिन खिड़की से नीचे गिर गई। गिरने से कई जगह से हड्डियां टूट गई हैं। 50 वर्षीया रेखा देवी मऊरानीपुर की रहने वाली है। उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
यह भी पढ़ें - यूपी में लॉकडाउन को लेकर, सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान
What's Your Reaction?






