महिला का आरोप चोरों की तरह आये लोग बिना बताये देवर को उठा ले गए

उन्नाव जनपद से एक युवक को एटीएस द्वारा उठाये जाने को लेकर चर्चा है। इस मामले में युवक की भाभी ने आरोप लगाया है..

Oct 29, 2021 - 06:20
Oct 29, 2021 - 06:22
 0  6
महिला का आरोप चोरों की तरह आये लोग बिना बताये देवर को उठा ले गए
चोरों की तरह बिना बताये देवर को उठा ले गए..

उन्नाव जनपद से एक युवक को एटीएस द्वारा उठाये जाने को लेकर चर्चा है। इस मामले में युवक की भाभी ने आरोप लगाया है कि बीती रात को चोरों की तरह कुछ लोग आये और बिना बताये उनके छोटे देवर को उठा ले गये हैं।

सदर कोतवाली क्षेत्र के पूरब खेड़ा निवासिनी पीड़ित महिला ने अपना नाम रेखा दीक्षित बताया है। कहा कि उनका छोटा देवर सर्वेंद्र दीक्षित दीक्षित है। दही चौकी क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करता है।

यह भी पढ़ें - महिला सुरक्षा के दावों की खुली पोल, बुन्देलखण्ड में बढ़े नाबालिग लड़कियों के साथ लैंगिक अपराध

बताया कि बीती रात को चोरों की तरह से पीछे वाले गेट से कुछ लोग आये और नाम पूछकर उनके देवर को उठा ले गये। बिना वजह बताये देवर संग घर में रखे सभी परिवार के मोबाइल को भी अपने साथ लेकर चले गये। महिला का कहना है कि 12 से अधिक लोग थे। पहली बार उनके घर में ऐसा हुआ है। उनके परिवार का कोई भी सदस्य आज तक थाने नहीं गया है।

गौरतलब है कि एटीएस की टीमों ने बीती रात एक घर में छापेमारी करके सर्वेंद्र नाम के युवक को अपने साथ ले जाने की चर्चा है। हालांकि इन सभी मामलों को लेकर उन्नाव पुलिस खुद को अंजान बता रही है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर : बीस हजार रुपये की घूस लेते ब्लॉक का लेखाकार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई 

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1