मुख्यमंत्री योगी के संबल से दिव्यांग दिनेश के सपनों को लगे पंख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में मंगलवार को एक दिव्यांग के सपनों को पंख लग गए। योगी ने बड़ी आस लेकर लखीमपुर..

Jul 28, 2021 - 08:54
Jul 28, 2021 - 08:56
 0  5
मुख्यमंत्री योगी के संबल से दिव्यांग दिनेश के सपनों को लगे पंख
दिव्यांग दिनेश (Divyang Dinesh)

लखनऊ,

  • सीएम के निर्देश के बाद मुख्यमंत्री आवास पर ही मिली लकड़ी की जगह स्टील की बैसाखी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में मंगलवार को एक दिव्यांग के सपनों को पंख लग गए। योगी ने बड़ी आस लेकर लखीमपुर जिले से आए 60 फीसदी दिव्यांग दिनेश कुमार की वर्षों की मुराद पूरी कर दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ / Chief Minister Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिनेश को मुख्यमंत्री आवास पर ही जनता दर्शन के दौरान लकड़ी की बैसाखी की जगह स्टील की बैसाखी दी गई। इतना ही नहीं, लखीमपुर पहुंचते ही जिला प्रशासन की ओर से ट्राई साइकिल भी उपलब्ध कराई गई।

यह भी पढ़ें - योगी फिर सोशल मीडिया में टॉप पर नजर आए

  • लखीमपुर पहुंचते ही दिव्यांग को मिली ट्राई साइकिल

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 12 से 27 जुलाई तक सीएम आवास पर करीब छह सौ फरियादियों ने विभिन्न मामलों में मुलाकात की है।

आर्थिक सहायता के तमाम मामलों में सीएम के निर्देश पर तत्परता से राहत पहुंचाई गई है। अन्य मामलों में भी प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की गई है।

यह भी पढ़ें - तहसील व थाना दिवस पर आने वाली शिकायतों पर नजर रखेगा मुख्यमंत्री कार्यालय

  • जनता दर्शन में दिनेश ने लगाई थी योगी से गुहार

आज इसी क्रम में लखीमपुर जिले के तहसील धोरहरा के अल्लीपुर गांव निवासी दिव्यांग दिनेश कुमार ने मुख्यमंत्री योगी से जनता दर्शन कार्यक्रम में मुलाकात की।

दिनेश ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री योगी को बताया कि दिव्यांगता की वजह से उसे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है और बड़ी उम्मीद लेकर आपके दरबार आया हूं।

सीएम योगी ने दिनेश को संबल देते हुए अधिकारियों को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए। इसके बाद दिनेश को सीएम आवास पर ही लकड़ी की बैसाखी की जगह स्टील की बैसाखी दी गई।

यह भी पढ़ें - उप्र में आम की राजनीति गरमाई, सीएम योगी ने राहुल गांधी को बताया 'विभाजनकारी'

  • सीएम ने मेरे जैसे असहाय की मदद की, बहुत-बहुत धन्यवाद

प्रवक्ता ने बताया कि दिनेश को ट्राई साइकिल के लिए मुख्यमंत्री आवास से डीएम लखीमपुर और डिप्टी डायरेक्टर दिव्यांग से आख्या मांगी गई। दिनेश के लखीमपुर पहुंचते ही स्थानीय प्रशासन ने उसे ट्राई साइकिल सौंप दी।

मुख्यमंत्री के आदेश पर त्वरित कार्यवाही से गदगद दिनेश का कहना है कि सीएम योगी ने मेरी जिंदगी बदल दी है। हमें उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी कार्यवाही हो जाएगी। ‘‘मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो उन्होंने मेरे जैसे गरीब और असहाय की मदद की।’’

यह भी पढ़ें - बंगाल की खाड़ी पर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से उत्तर प्रदेश में सक्रिय होगा मानसून

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1