ऐसा क्या हुआ कि सीमा ने अपनी सहेली की भरे बाज़ार चाकू से हत्या कर दी

राठ कस्बे के सिकन्दरपुरा मुहाल में मंगलवार को ब्यूटी पार्लर जा रही एक महिला को उसकी सहेली ने ही चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया...

Oct 21, 2020 - 16:28
Oct 21, 2020 - 16:59
 0  3
ऐसा क्या हुआ कि सीमा ने अपनी सहेली की भरे बाज़ार चाकू से हत्या कर दी

हमीरपुर,

  • हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद ई-रिक्शा से कोतवाली जाते समय आरोपित महिला गिरफ्तार

सरेराह हत्या की इस वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। हत्या के बाद ई-रिक्शा से कोतवाली जा रही आरोपित महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

राठ कस्बे के मोहल्ला सिकंदरपुरा चरखारी रोड़ निवासी रामप्रसाद सोनी ने बताया कि उसकी 25 वर्षीया पुत्री पूजा मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे पड़ोस की युवती श्रृद्धा के साथ ब्यूटी पार्लर जा रही थी। तभी रास्ते में एक ब्यूटी पार्लर के पास मोहल्ले की ही सीमा पत्नी कृष्णकांत वहां आई और उसकी पुत्री के साथ गाली गलौच करने लगी।

यह भी पढ़ें - बांदा में अपहृत मासूम बालक की गला दबाकर हत्या

हमीरपुर में महिला ने अपनी ही सहेली की गर्दन में चलाई छुरी, मौत, Hamirpur Crime, Bundelkhand, Bundelkhand News

जब उसकी पुत्री ने विरोध किया तो महिला ने धारदार चाकू से पुत्री की गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिये। खून से लथपथ पूजा जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। इस बीच आरोपित महिला ने अपने पति से बात करने व अवैध संबंधों के शक को लेकर घायल पूजा पर आक्रोश दिखाते हुये उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया।

घायल युवती गिड़गिड़ाते हुये लोगों से मदद मांगती रही। लेकिन, उसे बचाने कोई आगे नहीं आया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। खून से लथपथ युवती को अचेत अवस्था में सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें - एक ही परिवार के चार बच्चों के शव तालाब में उतराते मिले, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

मृतक युवती के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी छह वर्ष पूर्व जालौन जनपद के उरई रामनगर मोहल्ला निवासी रोहित सोनी पुत्र रज्जन सोनी के साथ हुई थी। लेकिन, ससुरालीजनों के उत्पीड़न के कारण बीते पांच वर्षों से उसकी पुत्री अपने पति के साथ राठ में ही रह रही थी। दामाद कस्बे में चांदी की कारीगरी करता है। मृतक युवती अपने पीछे पांच वर्षीय पुत्री गौरी को छोड़ गई है।

पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित महिला को गिरफ्तार कर कोतवाली में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपित महिला का कहना है कि मृतक युवती उसकी सहेली थी, जिसने किसी से चुगली कर दी थी इसीलिये उसे चाकू से मारा गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़ें - झांसी : आय व जाति प्रमाणपत्र बनवाने के बहाने युवती के साथ दुष्कर्म

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0