18 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, यूपी टीईटी रिजल्ट जारी

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021-22 के परिणाम शुक्रवार, आठ अप्रैल, 2022 को घोषित कर..

18 लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म, यूपी टीईटी रिजल्ट जारी
फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड  की ओर से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021-22 के परिणाम शुक्रवार, आठ अप्रैल, 2022 को घोषित कर दिए गए हैं। 18 लाख से अधिक उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार था। यूपी बीईबी के द्वारा यूपी टेट के परिणाम यूपी डीईएलईडी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in के माध्यम से जारी किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें - उप्र के युवा बनेंगे उद्यमी, कॉलेजों में शुरू होगा यह नया ऑनलाइन कोर्स

इससे पहले गुरुवार, सात अप्रैल, 2022 को विभाग ने UPTET 2021 की फाइनल आंसर की भी जारी कर दी थी। जिन उम्मीदवारों ने यूपी टीईटी की परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अंतिम उत्तर कुंजी और अपना रिजल्ट तथा स्कोर कार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।  यूपी टीईटी परीक्षा का आयोजन 22-23 जनवरी, 2022 को किया गया था।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गुरुवार को ही घोषणा कर दी गई थी कि यूपीटीईटी परीक्षा का परिणाम शुक्रवार, आठ अप्रैल, 2022 को घोषित किया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। उम्मीदवार ध्यान दें कि यूपीटीईटी परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा, जो ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। पहले इसकी वैलिडिटी सात साल तक के लिए होती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर लाइफटाइम यानी आजीवन कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में अवैध शराब बनाने वालों पर लगेगा अंकुश

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की 264 किलोमीटर रोड तैयार, सड़क पर लगने लगी लाइटें

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2