अभिभावकों को मतदान की दिलाई शपथ

कस्बे के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अभिभावक एवं छात्राओं की...

अभिभावकों को मतदान की दिलाई शपथ

राजापुर (चित्रकूट)। कस्बे के राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अभिभावक एवं छात्राओं की उपस्थिति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य पार्वती देवी ने किया। नोडल अधिकारी प्रवक्ता डॉ गौरी ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई।

नोडल अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के अंतर्गत आगामी 18वीं लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 20 मई को होने वाले चुनाव को पर्व के रूप में मनाएं। कहा कि मतदान मौलिक अधिकार है। जिसे हर मतदाता को प्रयोग करना चाहिए। मतदान लोकतन्त्र की रीढ़ मानी जाती है। छात्राओं और अभिभावकों से कहा है कि मात्र हस्ताक्षर अभियान चलाने से मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ाया जा सकता है। सब मिलकर आज प्रतिज्ञा करें कि आगामी लोकसभा के चुनाव में लक्ष्य बनाकर वोट डालेंगें। प्रधानाचार्य पार्वती देवी ने कहा कि भारतीय संविधान में मताधिकार मिला है। मतदाताओं को निष्पक्षता के साथ प्रलोभन त्याग कर मतदान करना है। कार्यक्रम में शिक्षिका लक्ष्मी देवी, शशि मिश्रा, डॉ दीपिका वर्णवाल, सविता यादव, मनीषा यादव, रुचि यादव, ओम प्रकाश, सुनीता, रश्मि सिंह, प्रीती, दीप्ती सिंह, दीक्षा त्रिपाठी, अंजना सिंह, रसनामणि पटेल आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0