कायस्थ समाज को एकजुट कर, युवा नई दिशा दें : विनय श्रीवास्तव

कायस्थ समाज को एकजुट किया जाए और युवा इसको नई दिशा दें। सर्व जातियों को साथ लेकर अपने कायस्थ समाज के इतिहास से समाज के लोगों..

कायस्थ समाज को एकजुट कर, युवा नई दिशा दें : विनय श्रीवास्तव

कायस्थ समाज को एकजुट किया जाए और युवा इसको नई दिशा दें। सर्व जातियों को साथ लेकर अपने कायस्थ समाज के इतिहास से समाज के लोगों का परिचय जरूर कराए। 

यह भी पढ़ें -  राजनीतिक क्षेत्र में कायस्थ समाज को आगे आना चाहिए : चंद्रप्रकाश खरे

यह बात आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ,बांदा द्वारा सेलिब्रेशन हॉल चिल्ला रोड  में आयोजित स्वागत एवं परिचय सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। 

abkm banda, akhil bhartiya kayasth mahasabha banda

इस अवसर पर संजय निगम अकेला ने कहा कि समाज एक बुद्धिजीवी वर्ग है हम सबको एक होकर के समाज के कमजोर लोगों की मदद करना है। वही युवा जिला अध्यक्ष लव सिन्हा ने कहा कि समाज का इतिहास हमेशा प्रेरणादायक रहा है। संघर्ष के साथ और देश हित में रहा है। हम सबको भी देश हित में काम करना है और समाज के प्रति निष्ठावान रहना है।

यह भी पढ़ें - उत्तर भारत में टकरा रहीं समुद्री नम हवाएं, बारिश के साथ कड़कती रहेगी बिजली

कार्यक्रम में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ की टीम द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव को अंग वस्त्र ,पगड़ी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मनित किया।

abkm banda, akhil bhartiya kayasth mahasabha banda

इस मौके पर शैलेंद्र मोहन श्रीवास्तव, एम.के कुलश्रेष्ठ, मनोज अस्थाना, प्रसून खरे , शैलेंद्र मोहन निगम, तरुण खरे, मनीष निगम, जिला अध्यक्ष अचिन खरे, युवा जिला अध्यक्ष लव सिन्हा, जिला महामंत्री प्रसून श्रीवास्तव, जिला प्रवक्ता शिवम निगम, नीतीश निगम, शिवम खरे, नितेश श्रीवास्तव अरनव निगम, अनुभव श्रीवास्तव प्रियांशु सक्सेना, शुभांशु खरे, अविनाश निगम, आलोक श्रीवास्तव, अंशु निगम, अनंत निगम, नीरज निगम ,सत्यम श्रीवास्तव, शशिकांत श्रीवास्तव आदि लोग शामिल रहे।

abkm banda, akhil bhartiya kayasth mahasabha banda

यह भी पढ़ें - कानपुर से खजुराहो रुट में हाईटेक मेमू ट्रेन का संचालन अगले माह

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1