बुन्देलखण्ड पैकेज के तहत अब तक 35 पेयजल योजनाओं के कार्य पूर्ण
उत्तर प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र के संकटग्रस्त क्षेत्रों में जल की आपूर्ति पाइप पेयजल के माध्यम से कर रही है। इसके लिए क्षेत्र में कई पेयजल..
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र के संकटग्रस्त क्षेत्रों में जल की आपूर्ति पाइप पेयजल के माध्यम से कर रही है। इसके लिए क्षेत्र में कई पेयजल योजनाएं संचालित हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि बुन्देलखण्ड पैकेज एवं बार्डर एरिया डेबलपमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक 35 पाइप पेयजल योजनाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में 72.99 करोड़, वर्ष 2018-19 में 180.28 करोड़, वर्ष 2019-20 में 34.10 करोड़ एवं वर्ष 2020-21 में 17.17 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं। वर्ष 2021-22 में माह जुलाई, 2021 तक 10.20 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1.23 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को देंगे स्मार्टफोन
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग से उपलब्ध जानकारी के अनुसार ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में कुल 545 पेयजल योजनाओं को पूर्ण किया गया तथा 1497.47 करोड़ रुपये की वित्तीय उपलब्धि प्राप्त की गई।
2018-19 में 736 पेयजल योजनायें तथा 1883.70 करोड़ की वित्तीय उपलब्धि प्राप्त की गई। वर्ष 2019-20 में कुल 487 पेयजल योजनाओं को पूर्ण किया गया तथा 1606.68 करोड़ की वित्तीय उपलब्धि प्राप्त की गई। इसी तरह वित्तीय वर्ष 2020-21 कुल 535 पेयजल योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है तथा 2727.45 करोड़ रुपये की वित्तीय उपलब्धि प्राप्त की गई।
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस पर टूरिज्म कार्निवाल का किया शुभांरभ
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में प्रदूषण फैलाने वाले 42 वाहनों का हुआ चालान
हि.स