उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में प्रदूषण फैलाने वाले 42 वाहनों का हुआ चालान

राजधानी लखनऊ में सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन काले धुएं से प्रदूषण फैलाने वाले करीब 42 वाहनों का चालान कर दिया गया है..

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में प्रदूषण फैलाने वाले 42 वाहनों का हुआ चालान
फाइल फोटो

राजधानी लखनऊ में सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन काले धुएं से प्रदूषण फैलाने वाले करीब 42 वाहनों का चालान कर दिया गया है। ये सभी वाहन क्षमता से अधिक काला धुआं फेंक रहे थे।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस पर टूरिज्म कार्निवाल का किया शुभांरभ

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अमित राजन राय के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन वाहनों से निकलने वाले काले धुएं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

इस दौरान शहर के चौराहों पर करीब 100 वाहनों की प्रदूषण जांच में 42 वाहन क्षमता से अधिक काला धुआं फेंकते नजर आए। चेकिंग दलों ने वायु प्रदूषण फैलाने वाले इन वाहनों का चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें - झांसी रेल मंडल के यात्रियों को मिली 6 नयी मेमू ट्रेनों की सौगात, लीजिये पूरी जानकारी

इसके अलावा लखनऊ में 30 प्रदूषण जांच केंद्रों की भी जांच की गई है। इसमें सभी प्रदूषण केंद्र तय मानक पर संचालित मिले हैं। प्रदूषण जांच केंद्रों पर दो पहिया का प्रदूषण जांच शुल्क 50 रुपये, तिपहिया और चार पहिया का 70 रुपये लिया जा रहा है।

वहीं डीजल वाहन का 100 रुपये प्रदूषण जांच शुल्क लिया जा रहा है। इससे अधिक प्रदूषण जांच शुल्क लेने पर परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नम्बर 1800180151 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

यह भी पढ़ें - उप्र के बुंदेलखंड सहित कानपुर मंडल में अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा मानसून

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1