मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1.23 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को देंगे स्मार्टफोन

कोविड की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अब स्मार्टफोन से लैस होंगी..

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1.23 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को देंगे स्मार्टफोन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)

लखनऊ, 

  • मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वितरित करेंगे स्मार्टफोन

कोविड की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उत्तर प्रदेश की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अब स्मार्टफोन से लैस होंगी। मंगलवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक लाख 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन वितरित करेंगे।

इसके साथ ही, नवजात बच्चों की वृद्धि का स्तर मापने के लिए प्रदेश के हर आंगनबाड़ी केंद्र को नवजात वृद्धि निगरानी यंत्र (इंफेंटोमीटर) भी प्रदान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस पर टूरिज्म कार्निवाल का किया शुभांरभ

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्मार्टफोन मुहैया कराने के पीछे सरकार का प्रयास आंगनबाड़ी कार्यक्रमों को और पारदर्शी बनाना है। स्मार्ट फोन से लैस होने के बाद बच्चों के पुष्टाहार और देखभाल समेत आंगनबाड़ी से संचालित होने वाली योजनाओं को ज्यादा प्रभावी तरीके से लागू किया जा सकेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि इसका फायदा यह होगा कि डेटा रीयल टाइम अपडेट होगा और सरकार को पता रहेगा कि कहां क्या स्थिति है। वहीं इस स्मार्टफोन के माध्यम से भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। उत्तर प्रदेश में इस समय 1.89 लाख आंगनबाड़ी केंद्र चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  एक भारत, श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार करेंगे : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें - किन्नर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण 24 को सीएम से करेंगी मुलाकात

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1