उमाभारती ने बांदा के प्रसिद्ध महेश्वरी देवी मंदिर में मत्था टेका
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज जनपद मुख्यालय के महेश्वरी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना..
भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने आज जनपद मुख्यालय के महेश्वरी देवी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की और पार्टी के कुछ नेताओं से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें - झांसी एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना में धांधली को लेकर भाजपा का हंगामा
पूर्व मंत्री उमा भारती आज अचानक बांदा पहुंची यहां उन्होंने महेश्वरी देवी मंदिर पहुंचकर मंदिर के बाहर से फूल माला लेकर मंदिर के अंदर गई और पूजा अर्चना कर अतीत की याद ताजा की।
यह भी पढ़ें - बांदा में रोडवेज बस और आटो में भिड़न्त, छह की मौत
बताते चलें कि अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने में अहम भूमिका निभाने वाली भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती को राम मंदिर आंदोलन के दौरान बांदा में गिरफ्तार किया गया था।
इसी दौरान वह यहां के युवा नेता राजकुमार शिवहरे के साथ अयोध्या कूच कर गई थी लेकिन अयोध्या जाने से पहले उन्होंने इसी महेश्वरीदेवी मंदिर में मुंडन कराया था और इसके बाद ही छुपते छुपाते अयोध्या पहुंच गई थी, इसलिए जब भी वह बांदा आती हैं तो इस मंदिर मैं दर्शन करना नहीं भूलती है।
मंदिर में उनके साथ पूर्व विधायक राजकुमार शिवहरे, बलराम सिंह कछवाह सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - वेब सीरीज आश्रम: हिंदुओं की आस्था पर आघात