झांसी एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना में धांधली को लेकर भाजपा का हंगामा

प्रयागराज झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव के बाद झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय में मतगणना चल रही है। मतगणना के दौरान..

Dec 4, 2020 - 08:28
Dec 4, 2020 - 09:49
 0  1
झांसी एमएलसी स्नातक चुनाव की मतगणना में धांधली को लेकर भाजपा का हंगामा

प्रयागराज झांसी स्नातक एमएलसी चुनाव के बाद झांसी के बुंदेलखंड महाविद्यालय में मतगणना चल रही है।

यह भी पढ़ें - Jhansi Prayagraj MLC Elections Update : सपा के मानसिंह यादव 2500 वोटों से आगे

मतगणना के दौरान धांधली का आरोप लगाते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया जिससे पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। तब आक्रोशित होकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए।

मतगणना में दसवें राउंड में समाजवादी पार्टी के मानसिंह भाजपा प्रत्याशी से बढ़त बनाए हुए हैं वही जैसे ही तृतीय वरीयता की मतों की गिनती शुरू हुई वैसे ही मतपत्रों में अदला बदली का आरोप लगाते हुए भाजपा के एजेंटों ने विरोध किया लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई।

jhansi allahabad mlc elections update | bundelkhand news | news bundelkhand

इस बीच यह जानकारी बाहर आते ही  पार्टी के सदर व बबीना विधायक ने मतगणना स्थल पर घुसने की कोशिश की जिन्हें पुलिस ने भगा दिया।

यह भी पढ़ें - बांदा में रोडवेज बस और आटो में भिड़न्त, छह की मौत

इसके बाद विधायक और कार्यकर्ता गेट के बाहर ही धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।यह सिलसिला कई घंटों तक जारी रहा अभी भी भाजपा के नेता मतगणना में हेरा फेरी और विपक्ष के प्रत्याशी को जिताने का षड्यंत्र बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें - महोबा के निलम्बित एसपी पाटीदार की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0