यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट आएगा 9 जून को
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह में आएगा...
UP Board 10th, 12th Result 2022 : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह में आएगा। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 9 जून 2022 को दोपहर 12:30 पर जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उप्र के चित्रकूट सहित पांच जिलों से हवाई सेवा की तैयारियां शुरू
यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह जानकारी दी है, आपको बता दें कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करने के बाद ब्योरा बोर्ड मुख्यालय को भेज दिया गया है। रिजल्ट का काम तेजी से पूरा हो गया है। बता दें कि सभी केंद्रों ने कॉपी चेकिंग के बाद बोर्ड मुख्यालय को नंबर भेज दिए गए हैं।
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए 52 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया है। यूपी बोर्ड के नतीजे आपको upmsp.edu.in पर भी देखने को मिलेंगे। इसके लिए आपको इस पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, यहां आप नतीजे चेक कर सकेंगे। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद नतीजे जारी होने पर आप इसी लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें - दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआटीएस कॉरिडोर में से 41 किमी में पिलर निर्माण पूरा
यह भी पढ़ें - इस साल 5 माह में रेलवे ने इस वजह से कैंसिल कर दी 9 हजार से अधिक ट्रेन