बाँदा रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस के दो कोच एक झटके में हुए अलग

प्रयागराज से अंबेडकरनगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच रविवार की शाम बांदा रेलवे स्टेशन....

Mar 26, 2023 - 14:00
Mar 26, 2023 - 14:11
 0  4
बाँदा रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर नगर प्रयागराज एक्सप्रेस के दो कोच एक झटके में हुए अलग

प्रयागराज से अंबेडकरनगर जा रही एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच रविवार की शाम बांदा रेलवे स्टेशन के करीब एक झटके में अलग अलग हो गए जिससे इन कोचों में सवार यात्रियों की सांसे थम गई। लेकिन ट्रेन की रफ्तार धीमी होने से किसी तरह की  दुर्घटना नहीं हुई। रफ्तार कम होने के कारण ही एक बड़ा हादसा टल गया। इस दुर्घटना के कारण ट्रेन लगभग 40 मिनट विलंब से रवाना हुई।

यह भी पढ़े - झांसी रेल मंडल में ये परियोजनाएं हो गई पूरी, पीएम से उद्घाटन कराने की तैयारी

शाम लगभग 7.20 बजे जब ट्रेन बांदा रेलवे स्टेशन की तरफ आ रही थी। तभी आउटर क्रॉस करते ही बजरंग विद्यालय ओवर ब्रिज के नीचे अचानक दो कोच एक दूसरे से अलग हो गए। जिससे इन कोचों में सफर कर रहे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई, हालांकि रफ्तार कम होने से बड़ा हादसा टल गया।

इस बारे में स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे ने बताया कि दो कोचों को आपस में जोड़ने वाला नक्कल टूट जाने से दोनों कोच एक दूसरे से अलग हो गए। इस घटना के कारण करीब 40 मिनट विलंब से ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया गया। इस दुर्घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर करीब 30 मिनट तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

यह भी पढ़ें- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से 60 लाख की चोरी, जानिए चोरों ने दोबारा क्या उड़ाया?

यह भी पढ़ें - झांसी की रानी के महल की तरह बनाया जायेगा वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन, ऐसा होगा पुनर्विकास

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 1
Wow Wow 1