यातायात माह नवंबर : स्कूली बच्चों और यातायात विभाग ने मिलकर लोगों को किया जागरूक

यातायात माह नवंबर के तहत चित्रकूट धाम मंडल बांदा में आज एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया...

यातायात माह नवंबर : स्कूली बच्चों और यातायात विभाग ने मिलकर लोगों को किया जागरूक

बाँदा। यातायात माह नवंबर के तहत चित्रकूट धाम मंडल बांदा में आज एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह, जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप और पुलिस अधीक्षक  अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में पूरे माह यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने और लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी है।

आज जीआईसी राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने शहर के जजी चौराहे पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सीओ यातायात राजवीर सिंह, और अन्य अधिकारियों के साथ राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जिन लोगों ने सीट बेल्ट या हेलमेट नहीं लगाया था, उन्हें स्कूली बच्चों ने यातायात नियमों की महत्ता समझाई और दोबारा नियमों का उल्लंघन न करने की शपथ दिलाई।

यह भी पढ़े : बाँदा : अज्ञात कारणों से युवक ने नदी में लगाई छलांग, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन

5 और 6 नवंबर को पुलिस ने 800 से अधिक वाहनों का चालान किया, जिनमें बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, हूटर, काली फिल्म आदि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन शामिल थे। पुलिस ने सभी को सख्त हिदायत दी कि यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज और सीओ ट्रैफिक राजवीर सिंह ने नाबालिगों को वाहन न चलाने की सलाह दी और कहा कि उल्लंघन करने पर अभिभावकों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : उप्र के हरदोई में सड़क हादसा, 10 लोगों की मौत, पांच घायल

यह अभियान प्रतिदिन चलेगा, और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। अधिकारियों ने अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0