बांदा में नकली घी बनाते पकड़ा गया व्यापारी, सैंपल भरा गया

शहर के अर्दली बाजार कटरा में लंबे अरसे से नकली देसी घी बनाने का काम करने वाले एक व्यापारी को आज खाद्य विभाग..

Jan 21, 2022 - 07:30
Jan 21, 2022 - 07:31
 0  1
बांदा में नकली घी बनाते पकड़ा गया व्यापारी, सैंपल भरा गया
बांदा में नकली घी बनाते पकड़ा गया व्यापारी..

शहर के अर्दली बाजार कटरा में लंबे अरसे से नकली देसी घी बनाने का काम करने वाले एक व्यापारी को आज खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर मिले नकली घी का सैंपल भरा गया है।  नकली घी बनाते पकड़े गए व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने अपने दुकान के बोर्ड में लिख रखा है कि यह पूजा के लिए घी है, खाने योग्य नहीं है।

यह भी पढ़ें - बाँदा : वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा का झंडा लगी बोलेरो गाड़ी से 8 लाख कैश बरामद

फिर भी खाद्य विभाग ने  मेरे घी का सैंपल लिया है। उसने बताया कि मोहल्ले के कुछ लोग मुझसे चिढ़ते हैं। शराब पीने के लिए पैसा मांगते हैं न देने पर झूठी शिकायतें करने की धमकी देते हैं। इसी साजिश के तहत मोहल्ले के लोगों ने  खाद्य विभाग से झूठी शिकायत की है।

बांदा में नकली घी बनाते पकड़ा गया व्यापारी..

जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि इसके पहले भी इसे नकली घी बनाते हुए पकड़ा गया था लेकिन उसने ले देकर मामला रफा-दफा करा दिया था और फिर से अपने धंधे में जुटा था। पकड़े जाने पर उसने इसको  पूजा का घी बताया और कहा कि यह खाने योग्य नहीं है।

यह भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा

यह भी पढ़ें - बांदा : लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने विधवा को पीट पीट किया अधमरा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0