सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने दबोचा
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना अब चलन सा हो गया है। हालांकि पुलिस ऐसे आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई भी करती हैं..
बाँदा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करना अब चलन सा हो गया है। हालांकि पुलिस ऐसे आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई भी करती हैं। पिछले दिनों फेसबुक में एक युवक ने तमंचे के साथ अपनी फोटो वायरल की थी जिस को चिन्हित करने के बाद आज पुलिस ने तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें - बांदा : लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने विधवा को पीट पीट किया अधमरा
सोशल मीडिया में तमंचा सहित वीडियो वायरल करने का मामला अतर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम दिखितवारा का था। पुलिस ने इस मामले में गांव के गौतम पुत्र शक्ति को 315 बोर तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष अतर्रा हरि शरण सिंह द्वारा दी गई है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत बिसंडा थाना क्षेत्र एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व 1 किलो 350 ग्राम सूखा गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक विमल पुत्र राम प्रसाद परमपुरवा थाना मटौन्ध का निवासी है।
यह भी पढ़ें - कानपुर में बंद घर में घुसे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने पर दबोचा गया एक शातिर
यह भी पढ़ें - बाँदा : महिला ने साड़ी का फंंदा लगाकर की आत्महत्या