नवरात्रों में कामाख्या देवी दर्शन के लिए चलाई जा रही है ये स्पेशल ट्रेन

रेलवे प्रशासन इंदौर से लखनऊ होकर चलने वाली कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09305) का संचालन 15 अक्टूबर से शुरू करेगा...

Oct 12, 2020 - 13:48
Oct 12, 2020 - 14:16
 0  2
नवरात्रों में कामाख्या देवी दर्शन के लिए चलाई जा रही है ये स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, (हि.स.)

रेलवे प्रशासन इंदौर से लखनऊ होकर चलने वाली कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09305) का संचालन 15 अक्टूबर से शुरू करेगा। इस ट्रेन के संचालन के लिए  रेलवे प्रशासन ने सोमवार को शेड्यूल जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें - हाथरस कांड : न्याय की आस लिए कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंचा पीड़ित परिवार

यह भी पढ़ें - फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग, बाँदा सदर विद्यायक प्रकाश द्विवेदी के गाँव खुरहंड में भी हुई

शेड्यूल के मुताबिक, ट्रेन नम्बर 09305 कामाख्या साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अक्टूबर से हर गुरुवार को इंदौर से 12:45 बजे चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन उज्जैन, झांसी, उरई और कानपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 5:45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नम्बर 09306 सप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 18 अक्टूबर से हर रविवार को कामाख्या से सुबह 5:35 बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर 12:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - महोबा के चरखारी में चल रही हिंदी हॉरर फिल्म प्रेमातुर की शूटिंग

इसके अलावा मालदा टाउन से लखनऊ होते हुए चलने वाली 03413 फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन आज शाम 7:10 बजे से शुरू हो जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन सोमवार के अलावा गुरुवार और शनिवार को भी चलेगी। फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सुल्तानपुर के रास्ते मंगलवार को 6:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में 03414 फरक्का एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 अक्टूबर से हर बुधवार, शनिवार और सोमवार की रात 9:40 बजे दिल्ली से होगा। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 7:20 बजे लखनऊ पहुंचेगी। 

यह भी पढ़ें - बाँदा : भोजपुरी फिल्म लिट्टी चोखा की शूटिंग देखने को मिल रहा मेले जैसा नजारा

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0