चेक क्लियरिंग में आएगा क्रांतिकारी बदलाव, कुछ घंटों में मिलेगा पैसा
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने चेक जमा करने के नियमों में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है...

नई दिल्ली। भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने चेक जमा करने के नियमों में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। अब 1-2 दिन तक इंतज़ार करने की ज़रूरत नहीं होगी, क्योंकि नया सिस्टम लागू होने के बाद चेक जमा करने के कुछ ही घंटों में राशि आपके खाते में आ जाएगी। यह बदलाव 4 अक्टूबर 2025 से लागू होगा।
आरबीआई ने बताया कि यह सुधार चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) के ज़रिए होगा, जिसमें चेक को स्कैन करके उसकी डिजिटल कॉपी बैंक को भेजी जाएगी। इससे चेक की फिजिकल मूवमेंट खत्म हो जाएगी और प्रोसेस तेज़ व सुरक्षित होगी।
यह भी पढ़े : आज़ादी का उत्सव नहीं, ज़िम्मेदारी का संकल्प
दो चरणों में लागू होगा नया सिस्टम
-
पहला चरण (4 अक्टूबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक): सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा चेक की कंफर्मेशन बैंक को उसी दिन शाम 7 बजे तक देनी होगी। समय सीमा में कंफर्म न होने पर चेक अपने आप अप्रूव माना जाएगा।
-
दूसरा चरण (3 जनवरी 2026 से): कंफर्मेशन की समयसीमा घटाकर सिर्फ 3 घंटे कर दी जाएगी। उदाहरण के लिए, सुबह 10-11 बजे जमा चेक की कंफर्मेशन दोपहर 2 बजे तक जरूरी होगी।
सभी सुरक्षा जांच पूरी होने पर राशि 1 घंटे के भीतर खाते में जमा कर दी जाएगी। आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे इस नए सिस्टम के बारे में ग्राहकों को विस्तृत जानकारी दें, ताकि बदलाव का अधिकतम लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े : झांसी : कुएं में मिली महिला की सिर कटी लाश
What's Your Reaction?






