लगातार 15वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं, जानिए क्‍या है भाव

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता का फायदा घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है..

Oct 17, 2020 - 15:11
Oct 17, 2020 - 18:23
 0  1
लगातार 15वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं, जानिए क्‍या है भाव
फाइल फोटो

नई दिल्‍ली, 

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में स्थिरता का फायदा घरेलू बाजार में देखने को मिल रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने शनिवार को लगातार 15वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ें -  केंद्र सरकार की गलती से बाँदा को नहीं मिल पाया पीएम अवार्ड

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्‍ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल पूर्ववत क्रमश: 81.06 रुपये, 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: 70.46 रुपये, 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

यह भी पढ़ें - नवरात्रि 2020 : नवरात्रि का हर दिन है खास, शुभ मुहूर्त और विधि, यहां जानें

इसी तरह देश के अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत पूर्ववत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल की कीमत भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर है।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0