नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्ति सहायक अध्यापक खुशी से झूम उठे

महोबा, कलेक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक राकेश गोस्वामी एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के द्वारा 22 नवनियुक्ति सहायक..

Jul 23, 2021 - 07:50
Jul 23, 2021 - 07:51
 0  2
नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्ति सहायक अध्यापक खुशी से झूम उठे
नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्ति सहायक अध्यापक खुशी..

महोबा, कलेक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक राकेश गोस्वामी एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के द्वारा 22 नवनियुक्ति सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नवनियुक्त शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि  आप लोगों को एक नया अवसर मिल रहा है।आप लोग सुबह जब स्कूल जायें तो एक नया विचार, नया विश्वास लेकर जायें।प्रतिदिन नयी-नयी सोच से बच्चों को पढ़ायें और आगे ले जायें।

यह भी पढ़ें - जनपद महोबा में हुआ “सड़क सुरक्षा सप्ताह” का शुभारंभ, रवाना किये गये प्रचान वाहन

उन्होनें कहा कि इसके साथ ही विद्यालय को साफ-सुथरा बनाये रखें।जो शिक्षक नियुक्त हुए हैं वे बच्चों के घर जाकर उनके अभिभावकों से सम्पर्क कर बच्चों को स्कूल भेजने हेतु सहमत करें। विधायक जी ने कहा कि नवनियुक्त 22 शिक्षक है ये बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर जनपद का नाम रोशन करें।

नियुक्ति पत्र पाकर नवनियुक्ति सहायक अध्यापक खुशी

और कहा कि यदि जनपद में ऐसे विद्यालय हों जिनकी बाउण्ड्रीवाल, लाइट, शौचालय, पानी की सुविधायें न हों तो वह लोग जिलाधिकारी महोदय व हमसे सम्पर्क करें।हम मिलकर उन विद्यालयों का विकास करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 हरिचरण सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान सहित नवनियुक्त अध्यापक व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  कोविड महामारी से प्रभावित बच्चों के लिए ’’मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’’शुरू

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1