कोरोना से मुक्ति दिलाने के चारो अभियानों में भाजपा की पूरी टीम जुटी
वैश्विक महामारी कोरोना से भारत को मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा 10 जून से 15 जुलाई तक चार अभियानों..
वैश्विक महामारी कोरोना से भारत को मुक्ति दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों द्वारा 10 जून से 15 जुलाई तक चार अभियानों के माध्यम से चलने वाला सेवा ही संगठन है कार्यक्रम पूरे जिले में प्रतिदिन सभी 16 मंडलों में पंजीयन केंद्र बनाकर आमजन को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया जा रहा है। चारो अभियानों में भाजपा ने पूरी टीम लगा दी है।
जिला भाजपा प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में वैक्सीनेशन ड्राइव योजना अभियान का जिला संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिपाठी को बनाया गया है।
जनप्रतिनिधियों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को गोद लेने के अभियान की जिम्मेदारी जिला महामंत्री संजय सिंह को दी गई है। पोस्ट कोविड सेंटर संचालन अभियान का जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष मनोज पुरवार को बनाया गया है, जबकि सरकारी योजना लाभार्थी अभियान की जिम्मेदारी जिला मंत्री पंकज रैकवार को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें - कोर्ट का वह ऐतिहासिक फैसला जिसने बदल दी भारत की राजनीतिक दिशा
द्विवेदी ने बताया कि जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को भाजपा के विधायक सांसद चेयरमैन बोर्डों के सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिए गए हैं।
जिसमें प्रमुख रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा को भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मटौध को महोबा हमीरपुर तिंदवारी सांसद कुंवर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा को बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमासिन को बबेरू विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, स्योढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को क्षेत्रीय विधायक राजकरण कबीर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिन्दवारी को क्षेत्रीय विधायक बृजेश कुमार प्रजापति द्वारा गोद लिया गया है।
यह भी पढ़ें - श्रममंत्री द्वारा बाल श्रमिकों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का आवाहन
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिदिन पंजीयन केंद्र बनाकर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज बांदा दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता दद्दू के नेतृत्व में होटल तुलसी स्वरूप में मेगा कैंप लगाया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामकेश निषाद तथा अभियान के जिला संयोजक धर्मेंद्र त्रिपाठी द्वारा पंजीयन केंद्र का शुभारंभ किया गया। जहां 300 लोगों ने वैक्सीन लगवाने हेतु पंजीयन कराया।
इस अवसर पर मनोज जैन, राजकुमार राज, आशुतोष तिवारी, मनोज पुरवार, डॉ मनीष गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ, दिलीप गुप्ता, राजभवन उपाध्याय, रामकरण सिंह बच्चन, आई जी के सत्यनारायण, आयुक्त दिनेश सिंह,सी एम ओ डॉक्टर एन डी शर्मा, नीरज त्रिपाठी, लखन राजपूत, मनीष रैकवार तथा इंद्रजीत राजपूत प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - विवादों की क्वीन तृणमूल सांसद नुसरत जहां, शादी से पहले गैंगरेप के आरोपी को करती