श्रीराम मन्दिर का जून तक हो जाएगा निर्माण कार्य पूरा, अभी तक हुआ 96 प्रतिशत
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की मासिक बैठक न्यास के अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता...

राम मंदिर ट्रस्ट ने निर्माण स्थिति और बैठक के प्रमुख बिन्दुओं को किया साझा
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की मासिक बैठक न्यास के अध्यक्ष पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई। इस दौरान बताया गया कि मन्दिर का निर्माण कार्य 96 प्रतिशत पूरा हो गया है तथा जून तक शेष कार्य भी पूर्ण हो जाएगा। सप्तर्षि मन्दिरों में भी अधिकतम कार्य हो चुका है तथा बचा हुआ कार्य भी मई तक पूरा हो सकेगा। परकोटे का निर्माण चल रहा है। शेषावतार मन्दिर में चालीस प्रतिशत काम हुआ है। संत तुलसीदास मन्दिर पूर्ण होकर प्रतिमा स्थापन हो चुका है तथा श्री रामनवमी को मानस जयन्ती पर लोकार्पण के पश्चात वहाँ श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। बाकी मन्दिरों में अक्षय तृतीया पर मूर्ति स्थापना की योजना है।
यह भी पढ़े : झाँसी : वीडियो बनाकर ट्रेन के आगे कूदी महिला, मौत
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक श्री मणिराम दास छावनी में सम्पन्न हुई। सोमवार को सोशल मीडिया पर भी ट्रस्ट की बैठक की महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया। इसमें बताया गया कि बैठक में मंदिर से संबंधित भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार विमर्श हुआ। मन्दिर निर्माण की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी गई और शेष कार्यों को पूर्ण करने का संभवित समय बताया गया। कहा गया कि ट्रस्ट के गठन से अब तक के पांच वर्षों में ट्रस्ट ने विभिन्न मदों में सरकार की विभिन्न एजेंसियों को 396 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इसमें जीएसटी, टीडीएस, रायल्टी, नक्शा बनवाई, भूमि क्रय की स्टाम्प ड्यूटी, बिजली बिल समेत अन्य तरह के भुगतान हैं।
यह भी पढ़े : यूपी में बीजेपी जिलाध्यक्षों की घोषणा, जानें आपके जिले में किसे मिली कमान
मंदिर में प्रतिदिन निशुल्क अन्न क्षेत्र (भंडारा) प्रारम्भ करने पर भी बैठक में सहमति बनी है। बहुत से श्रद्धालुओं ने भगवान का फूल बंगला, वस्त्र, भोग, आरती में सहयोग के लिए इच्छा जताई हैं। शीघ्र ही इस संबंध में योजना तैयार कर सार्वजनिक की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






