ग्राम पंचायत सचिवालय से नदारद लेखपाल को आयुक्त ने किया निलंबित, पंचायत भवन बंद होने पर कर्मचारियों का वेतन रोका
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह ने आज पंचायत भवन बड़ोंखर का निरीक्षण किया। जहां ताला बंद मिला और कर्मचारी..
आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल दिनेश कुमार सिंह ने आज पंचायत भवन बड़ोंखर का निरीक्षण किया। जहां ताला बंद मिला और कर्मचारी गायब मिले, जिनके वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही ग्राम पंचायत मनीपुर सचिवालय से नदारद मिले लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने अटल सरोवर पार्क में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पार्क में जहां भी खाली जगह पड़ी थी वहां मिट्टी भराकर समतल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दो से ढाई मीटर के रैंम्प बनाया जाए जिससे रोड में चढ़ने और उतरने में सरलता हो सके और अटल सरोवर पार्क का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए।
यह भी पढ़ें - युवाओं की नवोन्मेषी शैक्षिक प्रगति के लिये वरदान है वर्चुअल लैब
आयुक्त ने पंचायत भवन बड़ोखर बुजुर्ग ब्लॉक महुआ तहसील नरैनी का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में ताला बंद था और वहां पर कोई भी उपस्थित नहीं था श्री सिंह ने सभी कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री सिंह ने ग्राम पंचायत मनीपुर में ग्राम पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया जिसमें ग्राम पंचायत सचिवालय में ग्राम पंचायत अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह के बैठने का दिन था जो वहां उपस्थित नहीं पाए गए।
ग्राम पंचायत सचिवालय में सफाई कर्मचारी रामकली उपस्थित थी। वहां उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया लेखपाल कई महीने से नहीं आए हैं और न ही सचिवालय में बैठते है और बताया गया कि ग्राम प्रधान मीरा वर्मा भी सचिवालय में नहीं आती हैं। आयुक्त श्री सिहं लेखपाल को तत्काल निलंबित करने के आदेश दिए और ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को नोटिस देने के साथ-साथ बीट सिपाही को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। पंचायत सचिवालय के बाहर दीवारों पर पान थूंका पाया गया और नाली साफ नहीं पाई गई जिस पर आयुक्त ने सफाई कर्मचारी रामकली का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें - ईमानदारी व सादगी के कारण इन्हें बुंदेलखंड के गांधी के रूप में मिली पहचान
यह भी पढ़ें - बांदा में बंधन बैंक की नई शाखा का हुआ शुभारंभ