जय जगन्नाथ के जयकारो से गूंजा शहर

मुख्यालय के तरौंहा स्थित जयदेवदास अखाड़ा व बरगढ़ कस्बा के पाटापार मंदिर से सैकड़ों साल पुरानी भगवान जगन्नाथ की...

जय जगन्नाथ के जयकारो से गूंजा शहर

जयदेवदास अखाड़ा से निकली जगन्नाथ रथयात्रा

चित्रकूट। मुख्यालय के तरौंहा स्थित जयदेवदास अखाड़ा व बरगढ़ कस्बा के पाटापार मंदिर से सैकड़ों साल पुरानी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा रविवार को धूमधाम से निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। भक्तो ने हाथों से रथ को खींचा।

यह भी पढ़े : अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ 8 जुलाई से अभियान

शहर के जयदेवदास अखाड़ा से हर साल की तरह इस बार भी भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बालभद्र की रथ यात्रा ढ़ोल नगाड़ों के साथ निकाली गई। रथ यात्रा में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से रथ को खींचा। भक्तों में उत्साह देखते ही बना। पहले दिन रथ यात्रा तरौंहा मोहल्ला के स्थित इंडियन बैंक के पास पहुंची। जहां पर मेला लगा। श्रद्धालुओं ने खाने पीने की वस्तुओं के साथ बच्चों के लिए खिलौने खरीदे। रथ यात्रा का नेतृत्व जयदेव दास अखाड़ा के महंत रमाशंकर महाराज कर रहे हैं। यह यात्रा दूसरे दिन शहर के एलआईसी तिराहे पहुंचेगी। जहां पर मेला लगेगा।

यह भी पढ़े : कानपुर का पनकी पावर प्लांट जल्द शुरू करेगा बिजली उत्पादन

रथ यात्रा के दौरान जयदेवदास वैष्णव संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज द्विवेदी, शिवमंगल शास्त्री, शंकरलाल द्विवेदी, सुशील पांडेय आदि सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। वहीं बरगढ़ कस्बे के पाटापार मंदिर से हर साल की तरह इस बार भी रथयात्रा धूमधाम से निकाली गई जो हनुमान मंदिर के पास रुकी। जहां पर भक्तों न रथ यात्रा का स्वागत किया। इसके बाद बरगढ़ कस्बे में रथ यात्रा ने विभिन्न स्थानों पर भ्रमण किया।

यह भी पढ़े : पहाड़ों पर बरसात से काशी में गंगा का जलस्तर में बढ़ा, घाट किनारे हुई सफाई

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0