डीएम से भी बड़ा हो गया है चित्रकूट का निरंकुश हाकिम सिंह

लगभग डेढ़ साल पहले मानिकपुर ब्लाक के ददरी माफी गांव के छीतुपुर निवासी राजेश कुमार जो बिजली विभाग में संविदा कर्मी पर नियुक्त था..

Mar 8, 2021 - 14:26
Mar 8, 2021 - 14:40
 0  6
डीएम से भी बड़ा हो गया है चित्रकूट का निरंकुश हाकिम सिंह
  • कई बार पूर्व जिलाधिकारी से की गई शिकायत पर नही हुवा कोई काम पीड़ित दर दर भटकने को मजबूर  

लगभग डेढ़ साल पहले मानिकपुर ब्लाक के ददरी माफी गांव के छीतुपुर निवासी राजेश कुमार जो बिजली विभाग में संविदा कर्मी पर नियुक्त था अचानक एक दिन काम करते समय राजेश कुमार लाइन ठीक करते समय झुलस गया जिसको जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया लेकिन हालात गम्भीर देख जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रिफर कर दिया जहां कुछ दिन चले इलाज पर राजेश अपनी ज़िंदगी की जंग हार गया और उसकी मौत हो गई मृतक राजेश की पत्नी का आरोप है कि डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी शाशन के आये पैसे पर कमीशन न देने के कारण उसे जिले के बिजली विभाग कर्वी के राधालाज में बैठने वाले बिजली विभाग के नगर अधिशाषी अभियंता हाकिम सिंह डेढ़ साल से पीड़ित परिवार को चक्कर कटवा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड की महिलाओं ने अवैध खनन करते पोकलैंड मशीनों को पकड़ा, प्रशासन है बेखबर

यहां तक कि पीड़ित के भाई के कहना है कि हमने पूर्व में चित्रकूट रहे जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय को 8 बार पत्र का माध्यम से अवगत करवाया गया है लेकिन आज तक उस पर अमल नही किया गया जबकि बिजली विभाग में काम करने में कर्मचारियों को विभाग द्वारा तुंरत राहत देने के प्राविधान है और मेरे भाई के 2 बच्चे है हम महीने में 20 बार अधिकारी के चक्कर लगाते है उसके बाद भी किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नही की जा रही है।

यहां तक की मृतक के भाई ने हाकिम सिंह पर यह भी आरोप लगाया है कि मेरे भाई के मरने के बाद मुझे नौकरी मिली थी लेकिन अब एक ब्यकि को रख लिया गया और मुझे उसके साथ काम करने के लिए कहा गया है इतना ही नही बिजली विभाग के नगर अधिशाषी अभियंता हाकिम सिंह ने यहां तक कहा कि अगर इस महिला के साथ अगर किसी अधिकारी के पास मेरी शिकायत करने गए तो मैं तुमको नौकरी से निकाल दूंगा तो मरते रहना भूंखे।

वही चित्रकूट भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संजय सिंह राणा ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुये चित्रकूट के संभावित दौरे पर मुख्यमंत्री योगी जी के समक्ष बात उठाने की बात कही

यह भी पढ़ें - फर्जी रॉयल्टी पेपर बनाकर बालू का अवैध परिवहन, कई सफेदपोश रडार में

chitrakoot news | डीएम से भी बड़ा हो गया है चित्रकूट का निरंकुश हाकिम सिंह

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 1
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 1
Sad Sad 0
Wow Wow 1