बांदा में दिखा जश्न का माहौल कहीं लड्डू बटे, तो कहीं गूंजे राम संकीर्तन 

जहां अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रहे थे। वही जनपद बांदा के मंदिरों में रामायण पाठ भजन व कीर्तन के स्वर गूंज रहे थे।साथ ही जगह जगह मिष्ठान  वितरण कर खुशी मनाई गई।

बांदा में दिखा जश्न का माहौल कहीं लड्डू बटे, तो कहीं गूंजे राम संकीर्तन 
बांदा में दिखा जश्न का माहौल कहीं लड्डू बटे, तो कहीं गूंजे राम संकीर्तन 

शहर के बलखंडी नाका स्थित तुलसी मंदिर में ठीक 11.30 बजे ईट पूजन एवं भगवान श्री राम की आरती की गई।इस आयोजन में मुख्य रूप से कारसेवक  रहे कृष्ण बिहारी खरे, द्वारिका प्रसाद सोनी,रामबाबू गुप्ता,चैधरी आनंद साहू शोभाराम कश्यप मुन्नी लाल सोनी गेंदालाल, विकास सोनी,  सहित दर्जनों राम भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मोदी ने रामलला के किए दर्शन-आरती, साष्टांग प्रणाम किया

पूजन के बाद इन कार्यकर्ताओं ने फल व मिष्ठान का वितरण किया। इस आयोजन के आयोजक कारसेवक रहे बांदा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष  संतोष अनशन कारी रहे। इसी तरह मरही माता मंदिर में भी महिलाओं ने भजन के माध्यम से खुशी का इजहार किया। इघर  सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के द्वारा जगह जगह एक लाख लड्डू का वितरण किया गया। साथ ही गांव में मानस पाठ गूंजते रहे ।

यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड के बाँदा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हैं 4 गहरे नाते, क्या आपको पता है? 

इधर प्रद्युम्न दुबे लालू के आवास में सभी धर्मों के समाजसेवी एकत्र हुए और राम मंदिर निर्माण की खुशी का इजहार किया। इसमें नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन राजकुमार राज, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मनोज जैन, महासचिव अमित सेठ भोलू समाजसेवी संजय निगम अकेला, वीरेंद्र साक्षी, अल्वट रस्किन नईम नेता ,श्री प्रकाश शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0