निःशुल्क कैम्प में 220 मुख एवं दन्त मरीजो का परीक्षण व इलाज
हजरत मौलाना सिददीक मेमोरियल अस्पताल मोहल्ला छावनी में एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बांदा एवं बाहर से..
हजरत मौलाना सिददीक मेमोरियल अस्पताल मोहल्ला छावनी में एक निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें बांदा एवं बाहर से आये डाक्टरों की टीम ने मुख एवं दन्त के 220 मरीजो का परीक्षण किया एवं उनको फ्री एक्स-रे, फ्री दवा, फ्री चिकित्सा दी गयी। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य लोगों को मुख एवं दाँतों के प्रति जागरूक करना एवं तम्बाकू छुडाने को प्रेरित करना था।
यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी के खिलाफ मुख्यमंत्री की टिप्पणी से कांग्रेस में उबाल, दलित बस्ती में झाड़ू लगाकर किया विरोध
कैम्प में डॉ. मो. अनस खान मुख कैंसर रोग स्पेशलिस्ट बांदा, डॉ. मो. आमिर ब्रेसेस स्पेशलिस्ट, इलाहाबाद, डॉ. सौभाग्य अग्रवाल ओरल सर्जरी स्पेशलिस्ट मेरठ एवं डॉ. राशि समया कास्मेटिक सर्जरी स्पेशलिस्ट आदि डाक्टरों ने अपना योगदान दिया।इस कैम्प में सबसे अधिक मरीज तम्बाकू व गुटखा का सेवन करने वाले लोग थे जिनमें मुख में गन्दगी, सफेद धारियाँ, मुख का कम खुलना आदि समस्यायें थी। सभी मरीजो को इलाज,थेरेपी और दवा प्रदान की गई।
शिविर में उपस्थित डॉ. एमएच खान, नेत्र विशेषज्ञ, बांदा, डॉ. अशोक गुप्ता, छाती एवं टी०वी० स्पेशलिस्ट, बादा, डॉ. विष्णु गुप्ता, फिजीशियन, बांदा, डॉ. अनिल कुमार सिंह, बाल रोग विशेषज्ञ, बांदा, डॉ. राजकुमार त्रिपाठी-एमडी, बांदा एवं हजरत मौलाना सिददीक मेमोरियल अस्पताल के कर्मचारी नसीम, फैजान, सबा, रितु एवं समीर आदि ने भी अपना योगदान प्रदान किया।
यह भी पढ़ें - कश्मीर में हो रहे हिन्दुओ पर अत्याचार के विरोध में फूटा बजरंग दल का गुस्सा
यह भी पढ़ें - आर्यन खान केस पर रवीना टंडन का ट्वीट,लिखा -शर्मनाक राजनीति