आर्यन खान केस पर रवीना टंडन का ट्वीट, लिखा -शर्मनाक राजनीति
सलमान खान, पूजा भट्ट, ऋतिक रोशन, सुनील शेट्टी, सुजैन खान, सोमी अली के आदि के बाद अब अभिनेत्री रवीना टंडन भी शाहरुख खान के बेटे के समर्थन...
सलमान खान , पूजा भट्ट, ऋतिक रोशन, सुनील शेट्टी, सुजैन खान, सोमी अली के आदि के बाद अब अभिनेत्री रवीना टंडन भी शाहरुख खान के बेटे के समर्थन में सामने आईं हैं और आर्यन खान को शर्मनाक राजनीति का शिकार बताया है। रवीना टंडन ने ट्वीट कर लिखा-'शर्मनाक राजनीति की जा रही है। एक युवा जीवन और उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। दिल दहला देने वाला है।'
यह भी पढ़ें - राजकुमार राव और कृति सेनन की फिल्म 'हम दो हमारे दो' का मजेदार टीजर जारी
सोशल मीडिया पर रवीना टंडन का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। वहीं यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आर्यन को एक लक्जरी क्रूज लाइनर पर एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें - अब बुंदेलखंड में Gents Parlor फिल्म की होगी शूटिंग, 30 को दीजिये बांदा में ऑडिशन
Shameful politics being played out.. it’s a young mans life and future they toying with … heartbreaking .
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) October 7, 2021