बुन्देलखण्ड के बाँदा से सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की लीजिये एक झलक
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में आज बुंदेलखंड के चित्रकूट मंडल मुख्यालय बांदा में पहुंचकर जहां 924 करोड़ परियोजनाओं का शिलान्यास..
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में आज बुंदेलखंड के चित्रकूट मंडल मुख्यालय बांदा में पहुंचकर जहां 924 करोड़ परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया, वही हजारों लाभार्थियों को प्रमाण पत्र साइकिल व अन्य उपकरण वेट वितरित किया।
यह भी पढ़ें - बांदा में सीएम योगी की जनसभा में युवक ने दम तोड़ा
यह भी पढ़ें - अब बुंदेलखंड न प्यासा रहेगा न यहां से पलायन होगाः मुख्यमंत्री योगी
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का जायजा लेकर शुरू किया बुंदेलखंड का दौरा
इस दौरान प्रदर्शनी देखी महिला सहायता समूह की महिलाओं की सराहना की। लगभग 5 घंटे मुख्यालय में रहे श्री योगी ने कृषि विश्वविद्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़ें - अद्भुत है महादेव का दुखहरण नाथ मंदिर, हरते हैं भक्तों का कष्ट
यह भी पढ़ें - ललितपुर में मुख्यमंत्री योगी ने इस बांध परियोजना का किया लोकार्पण, और कहा एयरपोर्ट..
मुख्यमंत्री ने बुंदेलखंड की धरती को पावन बताते हुए कहा कि यह वही धरती है जहां भगवान राम ने वनवास के कुछ वर्ष बिताए और इसी धरती पर महर्षि वाल्मीकि ने संस्कृत में रामायण और तुलसीदास ने रामचरितमानस की रचना की थी और श्री राम मंदिर आंदोलन के दौरान भी यह धरती पीछे नहीं रही और जब प्रधानमंत्री ने अयोध्या में मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी तो सबसे ज्यादा खुशी इसी धरती के लोगों को हुई।
यह भी पढ़ें - इस ट्रेन ने पहली बार यूपी और एमपी के बुन्देलखण्ड को सीधे अहमदाबाद जोड़ा है, देखिये यहाँ
जनसभा स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ,प्रभारी मंत्री लाखन सिंह ,बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ,हमीरपुर सदर विधायक युवराज सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - युद्ध स्तर पर हो रहा है बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य, देखिये एक झलक