बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बगल के गड्ढे में गिर कर युवक की संदिग्ध मौत
शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मवई के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस लाइन के किनारे गड्ढे में शुक्रवार को एक युवक की...
बांदा शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम मवई के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस लाइन के किनारे गड्ढे में शुक्रवार को एक युवक की लाश बरामद हुई है। पुलिस का मानना है कि युवक की गड्ढे में गिर जाने के कारण मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
यह भी पढ़े- वंदे भारत को चित्रकूट से प्रयागराज, अयोध्या के रास्ते चलाने की तैयारी
शहर कोतवाली अंतर्गत मवई गांव के नजदीक से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के बगल से गुजर रहे राहगीरों ने आज सुबह एक युवक का शव पड़ा देखा। राहगीरों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त मवई निवासी आनंदी पुत्र शिवमोहन (22) के रूप में की है। साथ ही युवक की मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े- ‘बुन्देलखण्ड प्रतिभा सम्मान’ परीक्षा के 12वें संस्करण में होगी मेधा की परख
इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर गवेंद्र गौतम ने बताया कि पीआरवी द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी। मौके पर तत्काल पहुंचकर युवक की पहचान की गई। परिजनों के मुताबिक युवक बीती शाम को घर से मोटरसाइकिल से निकला था। प्रथम दृष्टया रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण बाइक गढ्ढे में चली गई, जिससे युवक की मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार कार्रवाई कराई जाएगी।