सफलता : पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

कौशाम्बी जिले से आकर लोगों के घरों में चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को पुलिस ने दबोचने में सफलता...

Aug 17, 2024 - 00:39
Aug 17, 2024 - 00:40
 0  5
सफलता : पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

पांच तमंचा, 10 कारतूस, 60 हजार 400 रुपये व लगभग 14 लाख कीमत के जेवरात बरामद, दस गिरफ्तार

चित्रकूट(संवाददाता)। कौशाम्बी जिले से आकर लोगों के घरों में चोरी करने वाले चोरों के गिरोह को पुलिस ने दबोचने में सफलता हासिल की है। साथ ही चोरी किया गया लाखों रूपए के जेवर और तमंचे भी बरामद किए हैं। 

पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में बढ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और चोरियों के खुलासे के लिए उन्होंने एसओजी, थाना रैपुरा, सरधुवा, पहाडी, राजापुर की टीमों को लगाया था। साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं राजापुर क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में एसओजी, थाना रैपुरा, राजापुर, सरधुवा एवं थाना पहाडी की संयुक्त टीम द्वारा पैश्वनी नदी पुल के पश्चिमी किनारे ग्राम सरधुवा से अनूप कुमार वर्मा निवासी मोहल्ला अशोक नगर कस्बा व थाना करारी, सलमान निवासी ग्राम चरई उग्रसेनपुर, गोपी आरख निवासी ग्राम कलस्पर थाना पश्चिम शरीरा, सुरेश पासी, जोगेन्द्र, पृथ्वीलाल सरोज, सुखलाल पासी, मन्नालाल पासी निवासीगण ग्राम वैशकाटी थाना करारी जनपद कौशाम्बी, बब्बू सरोज निवासी सुलेमसराय थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज व सोनू वर्मा निवासी मोहल्ला अशोक नगर कस्बा व थाना करारी जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। जामातलाशी से आरोपियों के कब्जे से पांच तमंचा, 10 कारतूस, नगद 60400 रुपये व लगभग 14 लाख की कीमत के सोने व चांदी के जेवरात बरामद हुए। आरोपियों ने पूंछताछ में बताया कि उनका लगभग 13 लोगों का गैंग है। वह लोग योजना बनाकर पहले बाइक से रैकी करते हैं। फिर चार पहिया वाहन से आकर चोरी करते हैं तथा जो माल मिलता है आपस में बराबर बांट लेते हैं। उनका गैंग लीडर पृथ्वीलाल सरोज है। बताया कि उन लोगों ने जनपद के सरधुवा थाना क्षेत्र में पांच, पहाडी थाना क्षेत्र में दो, मानिकपुर थाना क्षेत्र में दो, राजापुर थाना क्षेत्र में दो, रैपुरा थाना क्षेत्र में एक व कोतवाली कर्वी में एक चोरी की घटना कारित की हैं। इसके अतिरिक्त जनपद फतेहपुर में थाना सुल्तानपुर घोस, थाना खागा, थाना धाता में सात चोरी की घटनाएं कारित की हैं। सोनू वर्मा चोरी के माल को खरीदने बेचने का काम करता है। आज इस माल को महेवाघाट से होकर राजापुर के रास्त आये हैं और कमासिन बबेरु से होते हुये बुण्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से होकर आगरा जा रहे थे। आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सरधुवा में आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। 

पुलिस अधीक्षक ने गिरोह का पर्दाफाश कर गिरफ्तार करने वाली टीम को 20 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की। गिरफ्तारी के दौरान एसओजी टीम प्रभारी निरीक्षक एमपी त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा, नीतेश समाधिया, आरक्षी रोहित सिंह, गोलू भार्गव, आशीष, राघवेन्द्र, ज्ञानेश मिश्रा, रोशन सिंह, पहाडी थाना प्रभारी निरीक्षक रीता सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक मनीष कुमार, मुख्य आरक्षी चालक नरेन्द्र कुमार, आरक्षी सचिन यादव, सरधुवा थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष त्रिपाठी, अपराध निरीक्षक अंजनी कुमार सिंह, उप निरीक्षक चन्द्रमणि पाण्डेय, उप निरीक्षक मुन्नीलाल, उप निरीक्षक शिवमणि मिश्रा, आरक्षी शक्ति सिंह, रैपुरा थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम प्रताप पटेल, उप निरीक्षक दिनेश पाण्डेय, आरक्षी चन्द्रभूषण राय, अंकित शुक्ला, अजीत कुमार यादव, राजापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, आरक्षी प्रकाश मिश्रा, लवकुश यादव, शिवम मिश्रा आदि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0