छात्र-छात्राओं ने रंगोली में स्लोगन लिख दिया मतदान का संदेश

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद एवं मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप अमृतपाल कौर के...

छात्र-छात्राओं ने रंगोली में स्लोगन लिख दिया मतदान का संदेश

चित्रकूट(संवाददाता)। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक आनंद एवं मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप अमृतपाल कौर के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदान तिथि 20 मई को अधिक से अधिक मतदान कराने के उद्देश्य से स्वीप योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए बनाई गई स्वीप कार्य योजना के अनुसार 15 मई तक प्रत्येक दिन अलग-अलग बूथों में मतदाता चुनाव पाठशाला का आयोजन कर जन समुदाय को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में एक मई को प्रत्येक बूथ में रंगोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली बनाकर व वॉल पेंटिंग के माध्यम से जन समुदाय को मतदान के लिए जागरूक किया। जनपद की दोनों विधानसभा के समस्त 851 बूथों में संबंधित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाते हुए सुंदर रंग संयोजन से मतदान तिथि का उल्लेख कर लोकतंत्र का बनेगा दूत, वोट करेगा चित्रकूट आदि स्लोगन को लिखा गया। मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि जनपद के सभी मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग करने के लिए 20 मई को अधिक से अधिक संख्या में बूथों पर जाकर अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनने के लिए मतदान करें।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0