नावें लगाकर इंटेकवेल के पास शुरु कराई सफाई

नगर में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत पर सिंचाई विभाग ने दो नावें लगाकर इंटेकवेल के आसपास सफाई...

नावें लगाकर इंटेकवेल के पास शुरु कराई सफाई

चित्रकूट(संवाददाता)। नगर में गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत पर सिंचाई विभाग ने दो नावें लगाकर इंटेकवेल के आसपास सफाई कराई। अगले दो दिन तक सघन सफाई अभियान जारी रहेगा। बुंदेली सेना भी सफाई अभियान में जुटी है।

बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मंदाकिनी नदी का जल स्तर गिर रहा है। नदी में पानी कम आ रहा है। जिससे नदी में बहाव नहीं है। बुजुर्ग बताते है कि जब बंधोइन में नदी को बाँधा नहीं गया था तब लोग पैदल नदी को पार करते थे। आज आलम यह है कि बंधोइन का चेकडैम यदि तोड़ दिया जाये तो कर्वी में बूंद-बूंद पानी का संकट हो जाएगा। नदी को बचाना है तो समाज को सोंचना होगा। परम्पराएं बदलनी पड़ेगी और नदी में विशेष परिस्थिति में ही जरूरी चीजों का ही विसर्जन किया जाए। पालीथिन, निष्प्रयोज्य चीजें नदी में कतई न फेंकें। हर साल पेयजल की समस्याएं विकराल होती जा रही हैै। पिछले दिनों नगर में गंदे पानी की सप्लाई हुई तो सिंचाई विभाग ने दो नावें इंटेकवेल के आसपास सघन सफाई के लिए लगाई है। विभाग के अधिशाषी अभियंता केएस प्रसाद के निर्देशन पर एई गुरु प्रसाद और जेई जय प्रकाश ने दो नावें नदी की सफाई के लिए उतारी हैं। बुधवार को इंटेकवेल के आसपास सघन सफाई अभियान चला। गुरूवार को पुलघाट से मुक्तिधाम तक सफाई का कार्यक्रम चलेगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान दिनेश निषाद, रामनरेश यादव, पुष्पराज विश्वकर्मा समेंत अन्य युवा मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0