आरआरबी परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें समय सारणी

भारतीय रेलवे ने 15 जून को आयोजित होने जा रही आरआरबी परीक्षा को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटना से आगरा कैंट..

Jun 14, 2022 - 03:13
Jun 14, 2022 - 03:49
 0  1
आरआरबी परीक्षा अभ्यर्थियों के लिए इन रूटों पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें समय सारणी

भारतीय रेलवे ने 15 जून को आयोजित होने जा रही आरआरबी परीक्षा को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटना से आगरा कैंट और हावड़ा तथा समस्तीपुर और कोलकाता के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों के समय सारणी रेलवे ने जारी की है। परीक्षा स्पेशल ये ट्रेनें कई शहरों को होकर गुजरेगी जिससे अभ्यर्थियों को परीक्षा सेंटर पर जाने के लिए परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें - देश में दिखने लगा मानसून का असर, यूपी में 14 जून से पहले राहत के आसार नही

1. गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल, कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को रात 8.00 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.30 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 15 जून को 22.10 बजे खुलकर अगले दिन शाम 3.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के क्रमशः 6-6 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें - फैजल वानी ने हद कर दी, इस महाशय ने नुपूर शर्मा का सिर कलम करते दिखाया वीडियो और फिर मांग ली माफी

2. गाड़ी संख्या 03023/03024 हावड़ा-पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल आसनसोल-झाझा के रास्ते हावड़ा और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03023 हावड़ा-पटना परीक्षा स्पेशल हावड़ा से 10, 13 एवं 17 जून को दोपहर 1.50 बजे खुलकर उसी दिन रात 11.25 बजे पटना पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 03024 पटना-हावड़ा परीक्षा स्पेशल पटना से दिनांक 11, 14 एवं 18 जून को शाम तीन बजे खुलकर अगली तिथि को रात 12 .30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा एवं बख्तियारपुर स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे।

यह भी पढ़ें - इन यात्रियों से रेलवे ने वसूला 5 करोड़ 32 लाख रुपए का जुर्माना

3. गाड़ी संख्या 03155/03156 कोलकाता-समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशलरू बरौनी-किऊल-जसीडीह के रास्ते कोलकाता और समस्तीपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गाड़ी सं. 03155 कोलकाता-समस्तीपुर परीक्षा स्पेशल कोलकाता से 10, 14 एवं 17 जून को रात 10.25 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 11.30 बजे समस्तीपुऱ पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 03156 समस्तीपुर-कोलकाता परीक्षा स्पेशल समस्तीपुर से दिनांक 11, 15 एवं 18 जून को  दोपहर 1.30 बजे खुलकर अगली तिथि को रात 12.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन नैहाटी, बेन्डेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, बड़हिया, बरौनी, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे।

ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा। या कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे की अन्य लेटेस्ट अपडेट के लिए देखते रहिये इस वेबसाइट bundelkhandnews.com को।

यह भी पढ़ें - सिर्फ 27 महीने में तैयार हुआ बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण जुलाई माह में पीएम मोदी करेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 2
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.